पूरा नहीं हुआ 1 साल का बैन लेकिन डेविड वार्नर के ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर उतरने की डेट हुई घोषित

Published - 20 Jul 2018, 01:04 PM

खिलाड़ी

मार्च 2018 में मौजूदा विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। हार का सिलसिला बरकरार था, लेकिन कौन जानता था कि इस कठिन दौर में विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया का कप्तान इतनी जल्दी हार मान जाएँगा।

कप्तान स्टीव स्मिथ, वाईस कप्तान डेविड वार्नर और खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीमित समय की पाबंदी लगा दी, मामला था बॉल टेंपरिंग का।

Pic credit :Getty images

मैदान पर पीले रंग के नोकीले वस्तु से बेनक्रॉफ्ट छेड़खानी करते कैमरामैन द्वारा पकड़ लिए गए थे। बेनक्रॉफ्ट ने बाद में यहाँ तक कहा था, कि उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था। कप्तान स्मिथ इस बात को जानते थे। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने और वार्नर तथा स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

बैन के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते दिखेंगे वार्नर

David warner joins canada T-20 league, see intresting pic
Pic credit: Getty images

अब खबर आ रही है कि बैन के बाद पहली बार डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया में खेलते दिखेंगे। बेनक्रॉफ्ट पहले ही ऑस्ट्रेलिया के एंटी स्ट्राइक सीरीज में 6 मुकाबले खेल चुके है। कुल 6 मुकाबलों में उनके बल्ले से 25.80 की औसत से 155 रन बने है।

Pic credit : Getty images

लेकिन अब खबर आ रही है कि ग्लोबल टी-20 में फ्लॉप रहे वार्नर ऑस्ट्रलिया में खेलते दिख सकते है। एनटी सीरीज में वार्नर इस हफ्ते के अंत में सिटी साइक्लोन्स के लिए दो मुकाबले खेलते दिखेंगे।

ग्लोबल टी-20 में वार्नर ने कुल आठ पारियों में 13.63 की औसत से रन बनाए है। जबकि कप्तान स्मिथ ने कुल 33.4 की औसत से टोरोंटो के लिए 167 रन बनाए है।

देखना दिलचस्प होगा फैंस का रिएक्शन

Pic credit: Getty images

इस कांड के बाद वार्नर अपने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी नहीं खेल पाए थे। हैदराबाद आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी। वैसे तो वार्नर क्रिकेट जगत और क्रिकेट प्रेमियों से माँफी मांग चुके है, लेकिन यह देखना होगा की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमी उन्हें कितना माँफ कर चुके है।

आपको बता दे कि हालही श्रीलंका के कप्तान चांडीमल पर भी आईसीसी द्वारा 2 टेस्ट और 4 एकदिवसीय मुकाबलों का बैन लगा है। ऐसे में क्रिकेट जगत इन खिलाड़ियों की हरकतों को ले काफी परेशान है।

Tagged:

steve smith david warner dinesh chandimal