संजू सैमसन ने खुद अपने लिए खोदा गड्ढा, एक भी मौका देने के लिए तैयार नहीं होंगे गौतम गंभीर, हमेशा के लिए कटा पत्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson ने खुद अपने लिए खोदा गड्ढा, एक भी मौका देने के लिए तैयार नहीं होंगे गौतम गंभीर, हमेशा के लिए कटा पत्ता

श्रीलंका के खिलाफ बैक टू बैक दो मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया में अपनी जगह खतरे में डाल दी है। पहले मैच में बेंच गर्म करने के बाद उन्हें अंतिम दो मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन इन दोनो में ही वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए। ऐसे में अब संजू सैमसन का टीम इंडिया में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है। भारतीय चयनकर्ता और मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर 29 वर्षीय खिलाड़ी (Sanju Samson) को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Sanju Samson का हमेशा के लिए कटा टीम इंडिया से पत्ता!

  • 29 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। तब से ही वह सुर्खियों में बने रहते हैं। टीम इंडिया मैनेजमेंट अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।
  • इसके बाद संजू सैमसन के फैंस उन्हें टीम में शामिल करने की मांग करने लगते हैं और भारतीय चयनकर्ताओं को जमकर ट्रोल करते हैं। हालांकि, कुछ हद तक प्रशंसकों का यह एक्शन सही भी होता है।
  • क्योंकि शुरुआत में सिलेक्टर्स संजू सैमसन को लगातार इग्नोर कर रहे थे। लेकिन पिछले दो सालों में उन्हें टीम में अपनी उपयोगिता साबित करने के भरपूर मौके मिले हैं। वह कई मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

भूलकर भी गौतम-सूर्या नहीं देना चाहेंगे Sanju Samson को मौका

  • इसके बावजूद वह अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो उन्होंने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नए भारतीय हेड कोच संजू सैमसन को सीधा टीम से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। चयनकर्ता भी शायद ही उन्हें टीम का हिस्सा बनाएंगे, जिसकी वजह से उनका करियर मुसीबत में पड़ गया है।
  • संजू सैमसन ने पिछले साल भारत के लिए 16 टी20 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 19.3 की औसत से सिर्फ 193 रन निकले। जबकि इस साल 6 टी20 मैच खेलते वह 70 रन ही जड़ सके।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) की ओवरऑल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 टी20 मुकाबलों में 136.31 के स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। 16 वनडे मैच में उनके नाम एक शतक के साथ 510 रन दर्ज हैं।
  • वहीं, संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेले। इसमें वह खाता तक नहीं खोल पाए। जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह 70 रन ही बना पाए थे। ऐसे प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन का दोबारा टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के अलावा इन 3 खिलाड़ियों का भी T20 करियर हुआ खत्म, अब शायद ही कभी पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बाद UAE ने भी चुराया टीम इंडिया का विस्फोटक बल्लेबाज, अब वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Gautam Gambhir indian cricket team Sanju Samson IND vs SL