ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक दो हार के बाद इंग्लैंड ने बदली अपनी प्लेइंग इलेवन, इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को दी सप्राइज़ एंट्री

Published - 15 Dec 2025, 12:23 PM | Updated - 15 Dec 2025, 01:13 PM

England 9

England: एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है। शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अब उनका लक्ष्य एडिलेड ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना होगा। दूसरी ओर इंग्लिश टीम (England) के कप्तान बेन स्टोक्स भी चाहेंगे कि वह तीसरा मैच जीतकर जीत का खाता खोले।

इसी कारण उन्होंने तीसरे टेस्ट में 28 वर्षींय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन सप्राइज एंट्री दी है। बता दें कि, बैक टू बैक दो हार के बाद टीम ने यह बड़ा बदलाव किया है, ताकि वह तीसरे मैच को जीतकर श्रृंखला में वापसी कर सके।

क्रॉली-डकेट की जोड़ी पर फिर दिखाया भरोसा

इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी के लिए फिर एक बार जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी पर भरोसा जताया है। अब तक खेले शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में ये दोनों प्लेयर्स अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में फेल रहे हैं, लेकिन तीसरे टेस्ट में उनपर एक बार फिर भरोसा जताया गया है।

बता दें कि, डकेट ने अब तक 4 पारियों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं तो जैक क्रॉली सिर्फ 120 रन बनाने में सफल हुए हैं। अगर इंग्लिश टीम (England) को तीसरा टेस्ट जीतना है तो उनके सलामी बल्लेबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा।

ओली-रूट समेत इन प्लेयर्स पर फिर दिखाया भरोसा

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ और विल जैक्स जैसे धुरंधर बल्लेबाजों पर फिर एक बार भरोसा जताया है। शुरुआती मैचों में इंग्लिश बल्लेबाज सिर्फ संघर्ष करते ही नजर आए थे, लेकिन तीसरे मैच में वह पिच से सामंजस्य बैठाना चाहेंगे।

बता दें कि, इंग्लिश प्लेयर्स के लिए साकारात्मक चीज ये है कि जो रूट ने पिछले मैच में शानदार शतक ठोका था जो कि ऑस्ट्रेलिया में उनके करियर का पहला शतक था। वहीं, ओली पोप के बल्ले से सिर्फ 105 रन निकले हैं।

अब अगर इंग्लैंड (England) को ऑस्ट्रेलिया में जीत का खाता खोलना है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही जेमी स्मिथ और विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार खेल दिखाना होगा। इंग्लैंड साल 2010 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत तलाश रही है।

28 वर्षींय खिलाड़ी की एंट्री

एशेज सीरीज के तीसरे मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में जोश टंग को मौका दिया गया है, जबकि गस एटकिंसन को बाहर कर दिया गया है। एटकिंसन शुरुआती दो मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही लेने में सफल हुए थे और इस दौरान उन्होंने काफी रन भी लुटाए थे, जिसके कारण उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करते जोश टंग को शामिल किया गया है।

बता दें कि, टंग आखिरी बार भारत के खिलाफ खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। टंग अभी तक अंग्रेजों के लिए छह टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 31 विकेट दर्ज है।

तीसरे टेस्ट के लिए England की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, और जोश टंग।

एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में हमला, इंग्लिश खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

Tagged:

Australia team Josh Tongue England Playing XI Ashes Series 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साल 2010 में।

कुल 31 विकेट।
GET IT ON Google Play