Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बौखलाहट इस कदर हो चुकी है कि पूरी टीम का कायपलट करने में पीसीबी लग चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद से ही बोर्ड में लगातार खलबली देखने को मिल रही है. बाबर के कप्तानी से हटने के बाद बोर्ड ने इस दिग्गज को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. आखिर कौन है यह खिलाड़ी आइये जानते हैं.
Babar Azam को कप्तानी से हटाने के बाद इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
दरसअल बाबर आजम (Babar Azam)को कप्तानी से हटाने के बाद पीसीबी ने शुक्रवार को नए मुख्य चयनकर्ता के नाम की भी घोषणा की.पाकिस्तान बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी और पाकिस्तान में पंजाब राज्य के खेल मंत्री वहाब रियाज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. वहाब रियाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय पुरुष टीम का चयन की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Wahab Riaz appointed as Chief Selector of Pakistan. pic.twitter.com/QvT0Qtrt0Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2023
वहाब रियाज का ऐसा रहा है करियर
2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वहाब ने 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20ई में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, 237 विकेट लिए और तीनों प्रारूपों में 1200 रन बनाए. वह आईसीसी स्पर्धाओं में 35 विकेट के साथ विश्व कप में पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे.
बाबर आजम की कप्तानी में खेल चुके हैं वहाब रियाज
आपको बता दें कि वहाब रियाज ने 2020 के बाद पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेला है. इसी वजह से उन्होंने तीन महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि 2020 के बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग में सक्रिय थे. खास बात यह है कि रियाज पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते है, जिसकी कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam)करते हैं. इससे पीसीबी की मूर्खता साफ झलकती है कि वह किसी भी चीज की जिम्मेदारी किसी को भी दे सकता है.
पीसीबी ने पूरी पाकिस्तान टीम में किया बदलाव
गौरतलब हो पीसीबी ने सिर्फ मुख्य चयनकर्ता नहीं बल्कि पुरे पाकिस्तान टीम में बदलाव कर दिया है. बाबर आजम (Babar Azam) की जगह शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का नया टी20 कप्तान चुना गया. शान मसूद टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. पीसीबी ने कुछ समय पहले रिटायर हुए मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया टीम डायरेक्टर नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान! अचानक इन 3 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI से किया बाहर