ऑस्ट्रेलिया के बाद इन 6 टीमों से 18 ODI मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने डेट और शेड्यूल की कर डाली घोषणा

Published - 20 Oct 2025, 10:09 AM | Updated - 20 Oct 2025, 10:19 AM

Team India

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए गई हुई है। इस दौरे पर भारत को तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद भारत (Team India) को घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम 6 टीमों से 18 वनडे मुकाबले खेलेगी। इसके शेड्यूल और डेट की घोषणा भी कर दी है। चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम (Team India) को किन-किन टीमों से वनडे मुकाबले खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बाद इन टीमों के साथ वनडे सीरीज खेलेगी Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला भी जा चुका हैं यहां पर टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत (Team India) को इन 6 टीमों से कुल 18 वनडे मुकाबले खेलने है जिसके लिए बीसीसीआई ने तारीख और शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको विस्तार से हर सीरीज के बारे में जानकारी देते हैं कि कौनसी सीरीज कब खेली जाएगी।

नवंबर- दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे खेलेगी Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच नवंबर महीने में तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी जिसका पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को और तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। कुल तीन वनडे मुकाबले सीरीज में खेले जाएंगे। यह वनडे सीरीज भारत की घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी।

जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 की शुरुआत में घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के मैदान पर खेला जाना है। यह सभी मैच भारत में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ अंतिम 2 ODI मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली 15 सदस्यीय टीम, मार्श (कप्तान), इंग्लिश, कैरी, जम्पा, हेड...

जून में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा भारत

इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि वनडे मुकाबले कब, कहां और किस तारीख को खेले जाएंगे इसका आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं हुआ है।

जुलाई 2026 में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज

भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 14 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर होगी। उसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 16 जुलाई को सोफिया गार्डन कार्डिफ के मैदान पर होगा। तीसरा वनडे मुकाबला 19 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

सितंबर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे खेलेगी भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी तक तारीख और शेड्यूल का ऐलान नही हुआ है।

दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा भारत

साल 2026 के अंत में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भी अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है जिसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

भारतीय टीम की अगली 6 वनडे सीरीज का शेड्यूल

माह / वर्ष प्रतिद्वंदी टीम मैचों की संख्या स्थान
नवंबर–दिसंबर 2025 दक्षिण अफ्रीका 3 वनडे भारत (होम)
जनवरी 2026 न्यूज़ीलैंड 3 वनडे भारत (होम)
जून 2026 अफगानिस्तान 3 वनडे भारत (होम)
जुलाई 2026 इंग्लैंड 3 वनडे इंग्लैंड (अवे)
सितंबर–अक्टूबर 2026 वेस्टइंडीज़ 3 वनडे भारत (होम)
दिसंबर 2026 श्रीलंका 3 वनडे भारत (होम)

यह भी पढ़ें : CSK के 5, RCB के 2, तो PBKS-GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिला मौका ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बीच 14 सदस्यीय नई टीम का हुआ ऐलान

Tagged:

indian cricket team IND VS SA ind vs aus cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।