एशिया कप के बाद अब सीधे इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान, जानें डेट और वेन्यू

Published - 14 Sep 2025, 02:39 PM | Updated - 14 Sep 2025, 02:47 PM

Asia Cup 2025 ,  India vs Pakistan , India and Pakistan ,Sri Lanka,ODI World Cup 2025

India vs Pakistan : टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है। यह मैच आज यानी 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा। पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार है, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। लेकिन सिर्फ़ एक बार नहीं, बल्कि दोनों इस ही टूर्नामेंट में एक बार भिड़ेंगे।

इतना ही नहीं, दोनों (India vs Pakistan) की भिड़ंत महज़ 15 से 20 दिनों के बाद एक बार फिर होगी। हालाँकि, तब एशिया कप का मंच नहीं होगा। ऐसे में, ये दोनों प्रतिद्वंद्वी तब कहाँ भिड़ेंगे? कौन सा टूर्नामेंट होने वाला है? तारीख और जगह क्या होगी? आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

इस टूर्नामेंट में India vs Pakistan के बीच भी होगा एक और मुकाबला

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में भी भिड़ने वाले हैं, क्योंकि दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में मज़बूत टीमें हैं। ऐसे में दोनों सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएँगी। लेकिन ये दोनों टीमें सिर्फ़ एशिया कप में ही नहीं, बल्कि विश्व कप 2025 में भी भिड़ने वाली हैं, जो एशिया कप खत्म होने के ठीक दो दिन बाद शुरू होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, बजरंगबली का भक्त चोटिल होकर सभी मैच से हुआ बाहर

दोनों टीमों के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा

मालूम हो कि पुरुषों के एशिया कप 2025 के बाद, महिलाओं का वनडे विश्व कप 2025 शुरू होगा। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह मैच श्रीलंका के कोलंबो मैदान पर होने वाला है। वही मैच दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भारत आने से परहेज किया है, इसलिए पाकिस्तान का मैच श्रीलंका में खेला जाने वाला है।

देखें क्या दोनों टीम के बीच हेड-टू-हेड रिकार्ड

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की महिला टीमों ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। इनमें से 11 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं, दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च स्कोर 289/2 है, जो भारत ने 2005 में बनाया था। न्यूनतम स्कोर 57 रन है।

पाकिस्तान ने 2009 में बनाया था। महिला वनडे विश्व कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है।

वनडे वर्ल्ड कप 2025 में India vs Pakistan की टीम

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, अयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।

ICC महिला वनडे विश्व कप 2025: टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
30 सितंबर, मंगलवारभारत बनाम श्रीलंकादोपहर 3:00 बजेगुवाहाटी
5 अक्टूबर, रविवारभारत बनाम पाकिस्तानदोपहर 3:00 बजेकोलंबो, श्रीलंका
9 अक्टूबर, गुरुवारभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकादोपहर 3:00 बजेविशाखापत्तनम
12 अक्टूबर, रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियादोपहर 3:00 बजेविशाखापत्तनम
19 अक्टूबर, रविवारभारत बनाम इंग्लैंडदोपहर 3:00 बजेइंदौर
23 अक्टूबर, गुरुवारभारत बनाम न्यूज़ीलैंडदोपहर 3:00 बजेनवी मुंबई
26 अक्टूबर, रविवारभारत बनाम बांग्लादेशदोपहर 3:00 बजेबेंगलुरु

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच का BCCI ने किया बायकॉट, महज चंद घंटे पहले बड़ा निर्णय लेकर फैंस को चौंकाया


Tagged:

india vs pakistan cricket news Sri Lanka Asia Cup 2025 ODI World Cup 2025 India and Pakistan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप के बाद, भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में आमने-सामने होंगी।