एशिया कप स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दिग्गज ने छोड़ा साथ
Published - 26 Aug 2025, 09:08 AM | Updated - 26 Aug 2025, 09:31 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। ये टूर्नामेंट में टी-20 फॉर्मेंट में यूएई में खेला जाना है। बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में टीम इंडिया यूएई के लिए उड़ान भरेगी।
एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले ही भारतीय बोर्ड में बड़ा बदलाव देखा गया है। टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड के ऐलान के बाद इस दिग्गज ने टीम का साथ छोड़ दिया है। ये दिग्गज एक दशक से टीम के साथ था। लेकिन एशिया कप की शुरुआत से पहले उन्होंने टीम को अलविदा कह दिया है। बोर्ड ने दिग्गज को टीम से अलग करने का निर्णय किया है।
Asia Cup 2025 से पहले दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टीम इंडिया के बैकरूम स्टाफ में एक बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय टीम के साथ एक दशक से जुड़े सपोर्ट स्टाफ को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम इंडिया के मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) में वो टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे।
राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि 'एक दशक (2016-2025) तक भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करना सौभाग्य और सम्मान की बात है, इस अवसर के लिए भगवान का धन्यवाद, वास्तव में आभारी हूं और आशावान हूं।'
बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाया आगे
राजीव कुमार ने बतौर मसाज थेरेपिस्ट टीम इंडिया के लिए साल 2016 में काम करना शुरू किया था। लेकिन अब एशिया कप से पहले उन्हें टीम से अलग होना पड़ा है। बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढाया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट में इसे लेकर कहा गया है कि टीम इंडिया के मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार के कार्यकाल को बीसीसीआई ने आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
बोर्ड का मानना है कि लंबे समय से टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ का जुड़े होने से टीम को कम फायदा होता है। वहीं, खिलाड़ी भी व्यक्ति के नजदीकी बन जाते हैं, जिससे टीम के प्रोग्रेस में बाधा आती है। बताते चलें, लाइव मैच में कई बार देखा गया है कि राजीव कुमार को बाउंड्री के पास खड़े हुए रहते हैं।
ताकि खिलाड़ियों को थकान होने पर वो तुरंत उनके पास मालिश के पहुंचे। सिर्फ ये ही नहीं, कई बार राजीव खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स भी तैयार किया करते थे। उन्होंने बाउंड्री से उठाकर गेंद भी खिलाड़ियों की तरफ दी है, जिससे प्लेयर्स को दौड़कर न आना पड़े।
BCCI ने पूर्व कोच का भी कॉन्ट्रैक्ट किया था खत्म
आईपीएल 2025 के दौरान बीसीसीआई द्वारा पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई का भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया गया था। अब राजीव कुमार का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया है। बता दें, भारतीय टीम अब एशिया कप में भाग लेने वाली है।
टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। वहीं, टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2025) में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मैच चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ है। पाक टीम के साथ मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। ये टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। लीग स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच ओमान के साथ है।
Thank You, Rajeev Kumar. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2025
- 9 years with Indian Team as masseur, the favourite for all Indian Cricketers over a decade in the Dressing room. pic.twitter.com/Vq0ICtqCeS
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर