एशिया कप (Asia Cup 2023) जीतने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरु होने जा रही है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है.
इस वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं एक खिलाड़ी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इस प्लेयर को एशिया कप में शामिल किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिलाड़ी पानी पिलाता हुआ नजर आ सकता है.
Asia Cup 2023 खेलने वाला ये खिलाड़ी होगा बाहर!
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में स्पिनर गेंदबाज आर.अश्विन (R. Ashwin) की वापसी हुई है. उनकी वजह से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठना पड़ा सकता है.अश्विन होते वाशिंगटन को प्लेइंग-11 में जगह मिल पाना संभव नहीं हैं.
बता दें कि अश्विन ने अपना आखिरी मुकाबला 22 जनवरी को 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उन्हें आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई द्विपक्षीय सीरीज में नजरअंदाज किया गया.
हालांकि अश्विन के लिए अच्छी बात यह कि विश्व कप से पहले उनकी टीम में वापसी हो चुकी है. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छाप छोड़ने में सफल रहते हैं तो उन्हें विश्व कप एकादश में चांस मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू
Asia Cup 2023 में वाशिंगटन सुंदर को मिली थी जगह
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप (Asia Cup 2023) के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले में खेल पाना मुश्किल है. जबकि तीसरे और अंतिम वनडे में उनकी फिटनेस के मुताबिक फैसला लिया जाएगा कि वह खेल पाएंगे या नहीं?
ऐसे में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की किस्मत चमकी और उन्हें टीम में जगह दी गई है. अगर वह प्लेइंग-11 में चुने जाते हैं तो इस मौके को दोनों हाथों से लूटना चाहेंगे. बता दें कि सुंदर ने भारत के लिए 17 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें 29.12 की औसत से 233 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी की बात करें तो 16 विकेट अपने नाम किए हैं. सुंदर को एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में जगह मिली थी. लेकिन इस मैच में उनकी बॉलिंग-बैटिंग नहीं आ सकीं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत का दल
पहले और दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया: भारत- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.
यह भी पढ़े: ”मेरा कानून से भरोसा…”, मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां को दिया बड़ा झटका, घरेलू हिंसा मामले में फैसला!