Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को भारत के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 रन बनाए. जवाब में भारत ने 37 गेंद पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में काफी उथपथल मचा हुआ है. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नई टीम का ऐलान कर दिया है.
Asia Cup में हार के बाद श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है
एशिया कप( Asia Cup)फाइनल में भारत से हारने के बाद, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशियाई खेलों 2023 के लिए अपनी श्रीलंका ए टीम की घोषणा की है. आपको बता दें कि मल्टी-नेशन टूर्नामेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों वर्ग के मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान, भारत और अब श्रीलंका जैसी टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी श्रेणी की टीमें भेजने का फैसला किया है.
टीम की कमान इस खिलाड़ी के कंधों पर
आपको बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के ठीक बाद श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने आगामी एशियाई खेल 2023 के लिए अपनी पुरुष और महिला दोनों टीमों की घोषणा कर दी है. पुरुष टीम की कमान सहान अराचिगे के कंधों पर रखी गई है, जबकि महिला टीम की कमान चमारी अथापथु के कंधों पर होगी. इसके अलावा आपको बता दें कि टूर्नामेंट में क्रिकेट मैच 3 अक्टूबर से शुरू होंगे.
Asian Games 2023 के लिए श्रीलंका 'ए' टीम
पुरुष टीम: लसिथ क्रुसपुले, शेवोन डेनियल, एशेन बंडारा, सहान अराचिगे (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, लाहिरु उदारा (विकेटकीपर), रविन्दु फर्नांडो, रानिता लियानाराच्ची, नुवानीदु फर्नांडो, सचिथा जयतिलका, विजयकांत वियाकांत, निमेश विमुक्ति, लाहिरू समराकून, नुवान तुषारा . , इसिथा विजेसुंडेरा
महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशामी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमिशा दुलानी, अनुष्का संजीवनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका राणावीरा, उदेशिका प्रबोधिनी, हासिनी परेरा, कौशिनी नुथायंगना, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी फर्नांडो