अश्विन-रोहित के बाद विराट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी का संन्यास लेने का नंबर, बन रहा है टीम इंडिया के लिए नासूर

Published - 09 May 2025, 07:32 PM

Rohit And Kohli

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन में अचानक तीसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चकित कर दिया था। अब हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर अपनी टेस्ट पारी पर पूर्ण विराम लगा दिया है। मगर अब रोहित-अश्विन के बाद विराट कोहली नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के संन्यास लेने का नंबर आ गया है। एक समय मैच विनर रहा ये खिलाड़ी अब टीम (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है जो कि ना ही बल्ले से दम दिखा रहा है और ना ही गेंदबाजी में अपना प्रभाव छोड़ पा रहा है।

अश्विन-रोहित के बाद इस खिलाड़ी का नंबर

Ravindra Jadeja Test

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को अलविदा कहकर सभी को हैरानी में डाल दिया था क्योंकि उम्मीद की जा रही थी कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे। मगर अब रोहित के बाद संन्यास लेने का अगला नंबर रवींद्र जडेजा का हो सकता है। दरअसल, जडेजा का टेस्ट फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद उनसे की जाती रही है। जडेजा ने भारत के लिए साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 12 मैच की 18 पारियों में 527 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 12 मैच की 21 पारियों में 48 विकेट चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए थे फ्लॉप

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस अनुभवी खिलाड़ी को टीम (Team India) प्रबंधन ने 3 टेस्ट मैच में मौका दिया था, जिसकी 5 पारियों में उन्होंने 27 की औसत से सिर्फ 135 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन रहा था। बल्ले के अलावा इस सीजन में जडेजा की गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डाले तो वह 3 मैच की 4 पारियों में सिर्फ 4 विकेट ही चटका पाए थे, जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन देकर 3 विकेट था। उम्मीद की जा रही है कि नए कप्तान के अंडर रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को तवज्जोह दी जा सकती है क्योंकि वह गेंद और बल्ले से इस समय जमकर धमाल मचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 1 रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए लगेंगे 3 खिलाड़ी, जानिए किस फॉर्मेट में कौन मचाएगा तबाही

Tagged:

team india Rohit Sharma Ravichandran Ashwin ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.