दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू टर्न, इस दिन कर रहे हैं मैदान पर दोबारा वापसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Dinesh Karthik will participate in Legends League 2024

Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. दिनेश अपने करियर के दौरान ही कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हो गए थे. हालांकि क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद दिनेश एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं. 39 साल के दिनेश एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने भारत के लिए साल 2004 में ही डेब्यू कर लिया था. आईपीएल 2024 में भी दिनेश ने आरसीबी के लिए कई अहम पारियां खेली थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Dinesh Karthik ने संन्यास से लिया यू-टर्न

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)अब इंटरनेशनल क्रिकेट में तो नहीं बल्कि लीजेंड्स लीग 2024 में नज़र आएंगे. यानि साफ है कि अब कार्तिक का जलवा लीजेंड्स लीग 2024 में नज़र आने वाला है.
  • लीजेड्स लीग 2024 में रिटायर हुए खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. मौजूदा समय में इरफान पठान, युवराज सिंह, के अलावा कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

ये खिलाड़ी भी लेगा भाग

  • दिनेश के अलावा शिखर धवन भी लीजेंड्स लीग में हिस्सा बनेंगे. उन्होंने भी 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था.
  • धवन ने भारत के लिए कई सालों तक कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि वो 2 साल से भारतीय टीम से दूर थे. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे सलामी बल्लेबाज़ों को लगातार मौका दिया जा रहा था. ऐसे में धवन ने संन्यास का ऐलान करना सही समझा.

ऐसा रहा है करियर

  • भारत के लिए 26 टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक ने 25 की औसत के साथ 1025 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 94 वनडे मैच में उन्होंने 30.20 की औसत के साथ 1752 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं 60 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 26.38 की औसत के साथ 686 रन बनाए हैं. भारत के लिए आखिरी मैच कार्तिक ने साल 2022 में खेला था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़ 

shikhar dhawan team india Dinesh Karthik Legends League Cricket 2