एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद स्टार गेंदबाज का बड़ा ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने का किया फैसला

Published - 01 Sep 2025, 04:54 PM | Updated - 01 Sep 2025, 05:07 PM

Anderson-Tendulkar Trophy

Anderson-Tendulkar Trophy: भारत का इंग्लैंड दौरा कई मायनों में बेहद खास रहा था। भारतीय क्रिकेट टीम के दो मजबूत स्तंभ रोहित-विराट कोहली ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy) से पहले लाल गेंद के खेल से संन्यास ले लिया था। इस वक्त टीम इंडिया के ऐसे कप्तान की तलाश कर रही थी, जो न सिर्फ लंबे समय तक देश की कमान संभाल सके, बल्कि उसमें कप्तानी के गुण भी मौजूद हो।

ऐसे में चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर भरोसा जताया, और गिल ने भी चयनकर्ताओं को उनके निर्णय को गलत साबित नहीं होने दिया। मुश्किल परिस्थिति और युवा खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड गई टीम इंडिया सीरीज (Anderson-Tendulkar Trophy) को दो-दो की बराबरी पर समाप्त करके वापस स्वदेश लौटी। मगर अब इस सीरीज के खत्म होने के बाद स्टार गेंदबाज ने बड़ा ऐलान किया है। खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया है।

Anderson-Tendulkar Trophy के बाद स्टार गेंदबाज का बड़ा ऐलान

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy) में भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। सीरीज के सभी पांच मैचों का परिणाम अंतिम दिन पर निकले, और यही से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत भी हुई। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले जेमी ओवरटन से लाल गेंद से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

31 साल के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy) में शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया था, और बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन, अब इस खिलाड़ी ने लाल गेंद की क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है।

ब्रेक के बाद क्या बोले ओवरटन

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन ने टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक के बाद कहा कि,

"काफी सोच-विचार के बाद, मैंने लाल गेंद वाले क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैचों सहित कुल 99 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

लाल गेंद, प्रथम श्रेणी क्रिकेट ने मेरे पेशेवर करियर की नींव रखी है और अब तक मुझे खेल में जो भी अवसर मिले हैं, उन सबके लिए यह प्रवेश द्वार रहा है। यहीं से मैंने खेल सीखा और इसने मेरे लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को बल दिया है जो मुझे इतने लंबे समय तक प्रेरित करते रहे हैं।

हालांकि, मेरे करियर के इस चरण में, 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की मांग के साथ, शारीरिक और मानसिक रूप से, हर स्तर पर सभी प्रारूपों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना अब संभव नहीं है।’’

जेमी का लाल गेंद का सफर

जेमी ओवरटन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी। इसके बाद वह लंबे समय तक इस प्रारूप से दूर रहे थे, लेकिन साल 2025 में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy) के दौरान उन्हें भारत के खिलाफ वापसी का मौका मिला, लेकिन वह इस दौरान अधिक प्रभाव छोड़ने में विफल रहे।

जेमी ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट (Anderson-Tendulkar Trophy) में बल्ले से पहली पारी में शून्य, और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे। वहीं, इस दौरान वह दूसरी पारी में सिर्फ दो विकेट लेने में सफल रहे। जबकि पहली पारी में एक भी विकेट वह नहीं ले सके। जेमी ने अपने लाल गेंद के करियर में इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैचों में चार विकेट लिए हैं।

99 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 239 विकेट और 2410 रन दर्ज है। फर्स्ट क्लास में ओवरटन एक शतक और 13 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अब तक इंग्लैंड की घरेलू टूर्नामेंट में सरे और समरसेट का प्रतिनिधित्व किया है।

व्हाइट बॉल क्रिकेट में पर देंगे ध्यान

जेमी ओवरटन ने अपने व्हाइट बॉल इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 11 सितंबर 2024 को टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। इसके बाद 31 अक्टूबर 2024 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में पदार्पण करने का मौका मिला।

इस स्टार खिलाड़ी ने अभी तक 6 वनडे और 12 टी20 मैचों में क्रमश: 7 और 11 विकेट झटके हैं। ओवरटन ने लाल गेंद को छोड़कर सफेद गेंद के खेल में ध्यान लगाने को लेकर कहा कि "मेरा ध्यान सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर रहेगा और मैं जब तक संभव होगा, उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए अपना सब कुछ देना जारी रखूंगा।"

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रिवील, 6 गुस्से वाले तो 9 शांत स्वभाव के खिलाड़ियों को मौका

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के निदेशक ने जताई हैरानी

इंग्लिश टीम के लिए जेमी ओवरटन ने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की थी, लेकिन तभी उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को काफी बड़ा झटका दे दिया है। जेमी ओवरटन के अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैरानी जताते हुए इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के निदेशक, रॉब ने कहा कि

"जेमी (जेमी ओवरटन) की खबर अप्रत्याशित थी और यह देखकर दुख हुआ, क्योंकि वह निकट भविष्य में हमारी लाल गेंद की योजनाओं का हिस्सा होते। यह हमें उस क्रिकेट परिदृश्य की याद दिलाता है जिसमें हम अब काम करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और हमें सूचित करने के लिए उनके आभारी हैं।"

बता दें कि, इंग्लैंड को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली जाएगी। मगर उससे पहले ही जेमी ओवरटन ने लाल गेंद से दूरी बनाकर इंग्लिश क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका दिया है, क्योंकि अगल वह अनिश्चितकालीन ब्रेक नहीं लेते, तो यकीनन वह एशेज सीरीज के स्क्वाड में शामिल हो सकते थे।

5 टी20 खेलने इंग्लैंड जाने को तैयार 17 सदस्यीय टीम इंडिया, 7 ऑलराउंडर, 6 बल्लेबाजों की जगह हुई फिक्स

Tagged:

Anderson-Tendulkar Trophy
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एक क्रिकेट टेस्ट सीरीज है, जिसका नाम दो महान खिलाड़ियों, जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है।

उन्होंने 12 महीने के कैलेंडर में क्रिकेट की बढ़ती मांगों के कारण, शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से, लाल गेंद के क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है।

नहीं, उन्होंने लाल गेंद के क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है, जिससे कारण वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।