IRE vs SA: भारत से WC 2024 में मिली हार से नहीं उबर पा रही दक्षिण अफ्रीका, पहले अफगानिस्तान अब आयरलैंड ने रौंदा

Published - 30 Sep 2024, 05:51 AM

IRE vs SA

अफगानिस्तान के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका (IRE vs SA) को हार का स्वाद चखाकर इतिहास रच दिया। 29 सितंबर को अबू धाबी के ज़ाएद क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें आयरिश टीम के हाथों 10 रनों से ऐतिहासक जीत लगी। एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली टीम का बल्लेबाजी क्रम आयरलैंड (IRE vs SA) के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 185 रन ही बना सकी।

IRE vs SA: आयरिश बल्लेबाज ने मचाई तबाही

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और रॉस एडर ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की शतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रखी। इन अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों ने जमकर रन कुटे। पॉल स्टर्लिंग ने 52 रन की कप्तानी पारी खेली, जबकि रॉस ऐडेर ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाकर तूफ़ानी शतक जड़ा।

हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जॉर्ज डोकरेल ने 20 रन जड़कर नाबाद रहे। हैरी टेकटर 5 रन, नील रॉक 1 रन और मार्क ऐडेर 3 रन बनाने में कामयाब हुए। कर्टिस कैमफ़र खाता तक नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर के हाथ दो विकेट लगी।

मार्क ऐडेर की गेंदबाजी बनी प्रोटियाज़ टीम के लिए काल

लुंगी एंगीडी, लिज़ाड विलियम्स और पैट्रिक क्रूगर ने एक-एक विकेट लगी। पॉल स्टर्लिंग और रॉस एडर की पारी के बूते आयरलैंड ने 20 ओवर में 195 रन बनाए। इसके जवाब में प्रोटियाज़ टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। रायन रिकलटन ने रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन बनाए।

लेकिन 5.3 ओवर में ग्रेम ह्यूम की गेंद पर कर्टिस कैमफ़र के हाथों आउट हुए। वह 22 गेंदों में 36 रन बनाने में सफल रहे। इसके कुछ ओवर बाद रीज़ा हेंड्रिक्स भी 51 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इसी के साथ टीम के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। एक समय पर 121/2 के स्कोर के साथ खेल रही दक्षिण अफ्रीका (IRE vs SA) की टीम 20 ओवर में 185 रन ही बना पाई।

IRE vs SA: आयरलैंड ने रचा इतिहास

टॉप-3 बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के (51), रीज़ा हेंड्रिक्स (51) और रायन रिकलटन (36) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका और आयरलैंड ने 10 रन से मुकाबले पर कब्जा किया। आयरलैंड (IRE vs SA) की ओर से मार्क ऐडेर ने चार विकेट झटकी। ग्रेम ह्यूम ने तीन विकेट निकाली। बेन व्हाइट और मैथ्यू हम्फ़्रीज़ एक-एक विकेट ही ले पाए।

बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में आयरिश टीम ने पहली बार प्रोटियाज़ टीम को मात दी है। मालूम हो कि इससे पहले अफगानिस्तान ने अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में मात दी थी।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट के 3 दिन हुए बर्बाद, तो भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, बोले- कानपुर स्टेडियम को सस्पेंड करो

यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन से पहले राजस्थान इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IND vs BAN T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में ओपनिंग?

Tagged:

Soutch Africa Cricket Team Ross Adair IRE vs SA 2024 ireland cricket team Paul Stirling IRE vs SA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.