अभिषेक-हार्दिक के बाद टीम को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल, IND vs PAK फाइनल से होगा बाहर

Published - 28 Sep 2025, 02:08 PM | Updated - 28 Sep 2025, 02:24 PM

IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है। एक तरफ टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में नज़र आई है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लगातार अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझती रही है।

लेकिन इस बीच फाइनल से ठीक पहले पाकिस्तान के कैंप से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसने फैंस को सस्पेंस में डाल दिया है। इस मुकाबले से पहले एक और खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गया है।

IND vs PAK: प्रैक्टिस सेशन में हुआ हादसा, हैरिस पेट पर चोटिल

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल से पहले पाकिस्तानी टीम के अहम खिलाड़ी और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस चोटिल हो गए हैं। अब उनका खेलने पर संशय बना हुआ है। ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें मैदान पर ही कराहते हुए देखा गया था। इस हादसे ने पाकिस्तान के खेमे की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है और अब यह फाइनल के नतीजे को भी प्रभावित कर सकता है।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के फाइनल से ठीक एक दिन पहले शनिवार को पाकिस्तान टीम ने अपना आखिरी प्रैक्टिस सेशन किया। नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद हैरिस को टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर की एक गेंद अचानक पेट के पास जा लगी।

गेंद की रफ्तार और जगह इतनी असुविधाजनक थी कि हैरिस तुरंत ही दर्द से तड़प उठे और मैदान पर ही लेट गए। फिजियो तुरंत ग्राउंड पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। हालांकि, उनकी फिटनेस रिपोर्ट अब तक साफ नहीं हो पाई है और यही पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।

टूर्नामेंट में दमदार रहा है हैरिस का योगदान

भले ही पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हों, लेकिन मोहम्मद हैरिस ने बीच-बीच में शानदार प्रदर्शन किया। खासकर उनकी दो पारियां पाकिस्तान को जीत दिलाने में बेहद अहम साबित हुई। बांग्लादेश के खिलाफ हैरिस ने तेजतर्रार 31 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची और मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया।

हैरिस की इस चोट से अब पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर और भी कमजोर हो सकता है। टीम मैनेजमेंट और कप्तान सलमान अली आगा पर अब यह दबाव है कि आखिरकार अगर हैरिस नहीं खेल पाए तो उनकी भरपाई कैसे होगी। उनके फॉर्म में रहने का फायदा पाकिस्तान को खास तौर पर शुरुआती ओवरों में मिलता रहा है, जिसे अब खोने का डर सताने लगा है।

विकेटकीपर की समस्या से जूझ रही पाकिस्तान टीम

हैरिस की चोट पाकिस्तान के लिए दोहरी मुसीबत है। असली परेशानी सिर्फ एक बल्लेबाज की कमी नहीं बल्कि विकेटकीपर की कमी है। पूरे एशिया कप 2025 के लिए चुने गए पाकिस्तानी स्क्वॉड में हैरिस ही एकमात्र नियमित विकेटकीपर थे। अगर वे फाइनल में नहीं उतर पाते हैं तो पाकिस्तान को मजबूरी में साहिबजादा फरहान का सहारा लेना पड़ सकता है, जो केवल पार्ट-टाइम विकेटकीपर हैं।

स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल जैसे बड़े मैच में किसी अनफिट या पार्ट-टाइम विकल्प पर भरोसा करना पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह वही स्थिति है जिसका डर पाकिस्तान टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खा रहा था और अब जाकर सच्चाई बन गई है। यदि टीम ने इस कमी को कवर नहीं किया तो भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत की संभावना बेहद कम हो जाएगी।

IND vs PAK: भारत के खिलाफ बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें

भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है और टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया है। वहीं पाकिस्तान का संघर्ष साफ नजर आया है। ऐसे में फाइनल से पहले ही अपने सबसे अहम खिलाड़ी को खो देना पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका देगा।

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न केवल भारत की मजबूत टीम से होगा बल्कि उन्हें अपने भीतर की कमजोरियों से भी लड़ना होगा। मोहम्मद हैरिस के फिटनेस टेस्ट पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। अगर वे बाहर हो जाते हैं तो पाकिस्तान का सपना अधूरा रह सकता है और टीम का मनोबल भी टूट सकता है।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल से पहले मोहम्मद हैरिस की चोट ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, अब सबकी नजर उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर है ।

ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, सेलेक्टर ने इस वजह से दे दिया इस्तीफा

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan cricket news Mohammad Haris Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Final

मोहम्मद हैरिस पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़ रफ्तार पारियों के लिए जाने जाते हैं।

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।