2 मैचों के फ्लॉप शो के बाद सिडनी ODI के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल(कप्तान), जुरेल, कृष्णा, कुलदीप, जायसवाल......

Published - 24 Oct 2025, 10:28 AM | Updated - 24 Oct 2025, 10:30 AM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैचों में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा, जिससे मेज़बान टीम ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला, जो एक औपचारिक मैच होगा, 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

इस निर्णायक मुकाबले के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया गया है। टीम में जहां एक ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो अनुभवी दिग्गज शामिल हैं, वहीं कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। आइए जानते हैं, सिडनी वनडे के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिली है।

शुभमन गिल को मिली तीसरे वनडे में कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाले वनडे मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) की कमान 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। हालांकि, बतौर कप्तान उनकी शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है।

पहले दो वनडे मुकाबलों में गिल का प्रदर्शन बल्ले से भी फीका रहा। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में वे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले में भी वे सिर्फ 9 रन ही जोड़ सके।

इस तरह, गिल को बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। अब सभी की निगाहें सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले पर होंगी, जहां उनसे टीम को जीत दिलाने और अपने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद रहेगी।

तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India) ने उप कप्तान के रूप में 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जिम्मेदारी दी गई है।

हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वे सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 64 रन की उपयोगी पारी खेली। अब उनसे उम्मीद रहेगी कि वे तीसरे और निर्णायक वनडे में अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम को जीत की राह दिखाएं।

रोहित और विराट भी तीसरे वनडे में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से सीरीज की शुरुआत में बड़ी उम्मीदें थीं, हालांकि उनका प्रदर्शन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि वे दोनों ही मैचों में शून्य (0) पर आउट हो गए। अब सिडनी वनडे में टीम को इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन और जीत की उम्मीद रहेगी।

तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

इसके अलावा अगर टीम इंडिया (Team India) के संयोजन की बात की जाए तो इस वनडे सीरीज के लिए टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की संतुलित टीम बनाई गई हैं। यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल जैसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। वहीं, ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है।

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टीम में कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों को चुना गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धारदार गेंदबाजी से अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सिडनी वनडे मुकाबले के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम

शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल,नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर,केएल राहुल,ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़े : दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, अभिषेक, बुमराह, वरुण, पंत, हार्दिक.....

Tagged:

team india ind vs aus Indian Criceket Team IND vs AUS 3RD ODI 2025

तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभालेंगे। उन्हें तीन मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।