एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के फ्लॉप के बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, वेस्टइंडीज सीरीज में धमाका करने को तैयार

Published - 19 Sep 2025, 12:04 AM | Updated - 19 Sep 2025, 11:35 PM

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के फ्लॉप के बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, West Indies सीरीज में धमाका करने को तैयार

West Indies : भारत जून-जुलाई, 2025 में इंग्लैंड का दौरा किया था. इस बीच दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कप्तान शुभमन गिल के करीबी माने जान वाले खिलाड़ी को स्क्वाड शामिल किया गया. उस खिलाड़ी को 3 टेस्ट में खेलने का मौका मिला, मगर बल्लेबाजी से पूरी तरह निराश किया.

वहीं अब उस फ्लॉप खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेल टीम इंडिया में वापसी की बड़ी दावेदारी पेश कर दी है. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में फ्लॉप साबित हुआ. उसके बावजूद भी वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट चुना जा सकता है.

West Indies के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को अगले महीने अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस बीच बीसीसीआई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होस्ट करेगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट दिल्ली में 10 अक्टूबर से शुरु होगा. इस सीरीज में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में फ्लॉप रहे बाएं हाथ को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

दरअसल, वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के साथ 2 मैचों को अनऑफिशिली टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी साई सुदर्शन को पहले टेस्ट मैका मिला. जिसमें सुदर्शन बल्ले से अच्छी लय में नजर आए. सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 124 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके भी देकने को मिले

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में साई सुदर्शन का नहीं चला बल्ला

शुभमन (Shubman Gill) गिल की कप्तानी में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली गई. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज से पहले टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया था. ऐसे में चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को मौका दिया.

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेंट में डेब्यू का मौका मिला. मगर, सुदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट आगाज अच्छा नहीं कर सके. उन्होंने 3 टेस्ट खेले. जिनकी 6 पारियों में 23.33 की खराब औसत से सिर्फ 140 रन ही बना सके. इस दौरान सर्वाधिक 60रनों की पारी देखने को मिली,

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ अच्छी लय में दिखे हैं. ऐसे में उन्हें होम सीरीज में मौका मिल सकता है. भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. मौका मिलने पर सुदर्शन भारतीय कंडीशन में वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं.

प्रारूप (Format)मैच (Mat)इनिंग्स (Inns)नॉट आउट (NO)रन (Runs)उच्चतम स्कोर (HS)औसत (Ave)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100s)अर्धशतक (50s)चौके (4s)छक्के (6s)कैच/स्टम्प (Ct/St)
ODI3311276263.50≈ 89.43021711/0 ESPN Cricinfo
Test2-3*4-6*091-140*61~23.33*≈ 41.06*0118*3/0* CricTrends+2Moneycontrol+2
T20Is1

IND vs WI 2025 : टेस्ट शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टेस्ट2 – 6 अक्टूबर 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट10 – 14 अक्टूबर 2025अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली

यह भी पढ़े : 9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में एंट्री तय, अजित-गौतम हुए मौका देने पर मजबूर

Tagged:

indian cricket team Sai Sudharsan West Indies IND vs WI 2025 Test Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को अगले महीने अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस बीच बीसीसीआई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होस्ट करेगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट दिल्ली में 10 अक्टूबर से शुरु होगा.