KKR ने जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में किये बड़े उलटफेर, इन 4 टीमों को दिया सिरदर्द, MI भी लाइन में शामिल
Published - 27 Mar 2025, 06:09 AM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का 6वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में शाहरुख खान की केकेआर को आसान जीत मिली। इस जीत के साथ ही केकेआर ने महज 6वें मैच के बाद ही प्वाइंट टेबल में बड़े बदलाव कर दिए हैं। केकेआर की जीत ने 4 टीमों के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत में ही बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। मुश्किल में पड़ी टीमों में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है। क्या है पूरी बात? कैसे केकेआर टीम की जीत बनी टूर्नामेंट की टीमों के लिए सिरदर्द? जानिए...
KKR की जीत ने प्वाइंट टेबल में किए बड़े उलटफेर
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने केकेआर को हार का स्वाद चखाया था। लेकिन कोलकाता ने दमदार कमबैक करते हुए अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आसानी से जीत लिया। इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। खिलाड़ी ने 97 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद कोलकाता का आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में काफी फायदा हुआ है। केकेआर अब टेबल में 6वें स्थान पर है। कोलकाता 2 मैच खेलने तक एक जीत और एक हार के बाद -.308 रन रेट के साथ 6वें स्थान आ गई है।
इन 4 टीमों की बढ़ी मुश्किलें
टूर्नामेंट में अभी काफी मैच बाकी हैं। लेकिन आईपीएल 2025 प्वाइंट टेबल (IPL 2025 Points Table) में सबसे निचले पायदान पर पहुंची 4 टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोलकाता (KKR) के बाद प्वाइंटस् टेबल में 7वें स्थान पर लखनऊ सुपरजायंट्स, 8 स्थान पर मुंबई इंडियंस, 9वें स्थान पर गुजरात टाइटंस और 10वे यानी कि आखिरी स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान अपने दो मैच लगातार हारने के बाद सबसे निचले पायदान पर आ गई है। टीम का रनरेट भी -1.88 पहुंच गया है। वहीं, बाकी की तीन टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली है।
टॉप-4 में शामिल है RCB, टॉप पर विराजमान है SRH
6 मैच हो जाने तक सनराइडर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में टॉप पर शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराने के बाद टीम का रनरेट +2.200 के साथ काफी ज्यादा है। टीम के पास 2 प्वाइंट्स हैं। वहीं, एक मैच में जीत के साथ रॉयल्स चैलेंजर्स बैगलोर, तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स, चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और पांचवे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है। केकेआर (KKR) 6वें स्थानपर है। अब आईपीएल 2025 का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायट्स के बीच खेला जाना है। जोकि टेबल टॉपर और 7वें नंबर की टीम के बीच का मुकाबला होगा।
देखें प्वाइंट टेबल-
ये भी पढ़ें- "सिर्फ उनकी वजह से...", अजिंक्य रहाणे ने 97 रन बनाने वाले क्विंटन डिकॉक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को माना मैच विनर