"हमे ये पता लगाना होगा.." लगातार 4 हार के बाद गुस्से से लाल हुए संजू सैमसन, अपने ही खिलाड़ियों को जमकर सुनाई खरी खोटी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
After 5 wicket defeat from Punjab Kings, Sanju Samson told the reason for the defeat

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 15 मई को आमने सामने थी. मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही. राजस्थान की ओर से रियान पराग के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका. पंजाब ने मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. हार के बाद संजू सैमसन पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने हार का बड़ा कारण बताया है.

हमे पता लगाना होगा- Sanju Samson

  • पंजाब से मिली हार के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हार पर मंथन किया. उन्होंने अपनी टीम की खामियों पर खुलकर बात करना पसंद किया. उन्होंने कहा
  • "हमें कुछ और रनों की जरूरत थी. मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम रह गये। यह 160 तरह का विकेट था. अगर हमने बेहतर खेला होता. हम आसानी से 160 से अधिक का स्कोर हासिल कर सकते थे.
  • यहीं पर हम गेम हार गए. एक और गेंदबाजी विकल्प होता तो अच्छा होताय मैं पांच गुणवत्ता वाले गेंदबाजों का आदी हो रहा हूं. हमें आराम से बैठना होगा और स्वीकार करना होगा कि हम असफलताओं से गुजर रहे हैं.
  • लगातार चार गेम हार चुके हैं. यह पता लगाना होगा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए क्या काम नहीं कर रहा है. किसी को आगे आने की जरूरत है, हमारी टीम में बहुत सारे मैच विजेता हैं.
  • यही वह समय है जब हमें चरित्र दिखाने की जरूरत है।' हमें आज स्मार्ट क्रिकेट खेलना था और साझेदारियां बनानी थीं। उम्मीद है कि परिणाम आगामी खेलों में हमारे अनुकूल रहेगा."

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और टॉम कोल्हर ने निराश किया.
  • जायसवाल ने 4 गेंद में 4 और कोल्हर ने 23 गेंद में 18 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए संजू सैमसन का भी बल्ला नहीं चला. उन्होंने 15 गेंद में 18 रन बनाए.
  • राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाया. उन्होंने 34 गेंद में 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आर अश्विन ने 19 गेंद में 28 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को खराब शुरुआत मिली.
  • टीम ने अपने 3 विकेट पावर प्ले में ही खो दिया था. हालांकि सैम करन ने 41 गेंद में 63 रनों की पारी खेलकर मुकाबला 5 विकेट से पंजाब की झोली में डाल दिया.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बताया कितने साल और खेलेंगे क्रिकेट, बोले- ‘अभी तो छाप छोड़नी है..’

ये भी पढ़ें: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

Sanju Samson Sam Curran RR vs PBKS PBKS vs RR IPL 2024