डेविड वार्नर: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का IPL 2023 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा हैं. टीम सीजन के अपने शुरुआती चारों मैच हारकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुँच चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक सौरव गांगुली हैं, कोच रिकी पोंटिंग हैं और कप्तान डेविड वार्नर जैसा दिग्गज है इसके बावजूद टीम की ये हालत काफी सोचनीय है और शायद दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट टीम के प्रदर्शन को उपर उठाने की दिशा में सोचना शुरु भी कर चुका है. और सबसे पहली गाज कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) पर गिर सकती है.
कप्तानी से हटाए जा सकते हैं डेविड वार्नर
डेविड वार्नर (David Warner) अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. वे फिल्ड में बतौर बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष तो कर ही रहे हैं बतौर कप्तान उनके फैसले भी असफल रहे हैं. वार्नर और टीम के कोच में भी दूरी नजर आती है जो टीम के संतुलन और बैटिंंग ऑर्डर में दिखाई देता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भारत सीरीज के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे वार्नर (David Warner) की पोंटिंग ने आलोचना की थी और उन्हें ड्रॉप करने की मांग की थी. पोंटिंग वार्नर को खराब प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से हटाने की सिफारिश मैनेजमेंट से कर सकते हैं. बता दें कि 2018 में गौतम गंभीर को दिल्ली की कप्तानी से हटाने में भी पोंटिग की बड़ी भूमिका मानी जाती है.
अक्षर पटेल हैं डेविड वॉर्नर की जगह सबसे बड़े दावेदार
डेविड वार्नर को अगर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से हटाया जाता है तो युवा अक्षर पटेल (Axar Patel) कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. 29 वर्षीय अक्षर पटेल जबरदस्त ऑलराउंड होने के साथ साथ टीम के नियमित खिलाड़ी हैं और कई बार अकेले दम जीत दिला चुके हैं. अक्षऱ पटेल (Axar Patel) को 126 IPL मैचों का अनुभव है जिसमें वे 1243 रन बनाने के साथ साथ 102 विकेट चटका चुके हैं.
हाल के कुछ महीनों में अक्षर के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है जिसकी झलक हम ऑस्ट्रेलिया सीरीज और IPL में मुंबई इंडियंस (25 गेंदों में 54 रन) के साथ हुए मैच में देख चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के साथ अक्षर पटेल (Axar Patel) के रिश्ते अच्छें हैं और मैनेजमेंट को अक्षर पर भरोसा है ये उन्हें कप्तानी दिला सकता है.
पृथ्वी की भी डेविड वॉर्नर की जगह लग सकती है लॉटरी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए IPL 2023 अबतक बेहद निराशाजनक रहा है. 4 मैचों में वे मात्र 34 रन बना सके हैं. लेकिन अगर डेविड वार्नर को हटाया जाता है तो पृथ्वी शॉ की लॉटरी लग सकती है. अक्षर पटेल के बाद उनका नाम कप्तानी के लिए दूसरा विकल्प है. पृथ्वी शॉ के साथ पूर्व में उनकी कप्तानी का अनुभव काम आ सकता है. बता दें कि पृथ्वी शॉ भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 का विश्व कप जिता चुके हैं. 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा पृथ्वी शॉ IPL के 67 मैचों में 1622 रन बना चुके हैं जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में डेविड वॉर्नर की जगह उन्हें भी कप्तानी सौंपी जा सकती है.