20 महीने बाद इस खिलाड़ी पर आया गौतम गंभीर को तरस, IND vs BAN के लिए घोषित हुई टीम में किया शामिल

author-image
CA Hindi Desk
New Update
After 20 months Gautam Gambhir included Rishabh Pant in the team for ind vs ban test series against Bangladesh

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में कई बड़ें सितारों की वापसी हुई है। इसी बीच इस सीरीज में एक ऐसे धुंआधार बल्लेबाज ने टीम में एंट्री ली है जो करीब 20 महीने बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा। ये बल्लेबाज इस सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः 8 महीने बाद 1 फिफ्टी ठोक IND vs BAN सीरीज में इस खिलाड़ी ने पक्की की जगह, मौका देने को मजबूर हुए अगरकर

डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगा ये खिलाड़ी

  • विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लगभग 20 महीने बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज (IND vs BAN) के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है।
  • वह डेढ़ साल से ट्रेस्ट क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। बता दें कि एक कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को क्रिकेट से आराम दिया गया था।
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और वह टी-20 विश्व 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे।

Duleep Trophy में शानदार प्रदर्शन

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं। इंडिया ए के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में पंत ने पहले पारी में केवल 7 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 47 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली।
  • इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौक्के और 2 छक्के भी निकले। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इसी पारी ने उनकी टेस्ट टीम में वापसी को और भी आसान कर दिया था।
  • पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की बेहतरीन औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)का बेस्ट स्कोर 159 रन है।

यहाँ देखें पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट मैच - 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच - 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर

यह भी पढ़ेंः मर्डर केस के चलते शाकिब अल हसन ने छोड़ा बांग्लादेश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे टेस्ट और ODI क्रिकेट, 9 सितंबर को करेंगे डेब्यू

Gautam Gambhir bcci team india rishabh pant IND vs BAN