IPL 2023 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइंटस की दोनों दिग्गज टीमें बीते मंगलवार यानी 4 अप्रेल को दिल्ली का फिरोजशाह क्रिकेट स्टेडियम मेंआमने सामने हुई। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने डेविड वॉर्नर की टीम को 6 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही गुजरात जायंट्स ने अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में एक ऊंची छलांग लगा ली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम का गणित इस हार के साथ बिगड़ चुका है। कैसा है अंक तालिका का हाल आईए जानते है इस रिपोर्ट के जरिए।
IPL 2023 Points Table: गुजरात को हुआ अंक तालिका में बड़ा फायदा
फिरोजशाह कोटला के मैदान में गुजरात जायंट्स की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरी थी। इस मुकाबले में हार्दिक टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से मात दी। इस जीत के साथ ही गत विजेता टीम 2 मैच में 2 जीत और 4 अंक (IPL 2023 Points Table) के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं इस हार के साथ दिल्ली को इस सीजन की शुरूआत में अबतक दूसरी हार मिल चुकी है।
वहीं अंक तालिका में दिल्ली की टीम हाल बेहाल हो गया है। दिल्ली की टीम 6वें स्थान से 8वें सेथान पर खिसक गई है। इस दौरान उनका नेट रन रेट भी बेहद ज्यादा खराब हो गया। डीसी का मौजूंदा रन रेट -1.73 है। जो कि बेहद ज्याद खराब है। इस टीम को आगे के मुकाबले जीतना बेहद जरूरी है। वहीं दूसरके स्थान पर अंका तालिका (IPL 2023 Points Table) में राजस्थान रॉयल्स, तीसरे पर रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर और चौथे पर राहुल की अगुवाई वाली एक जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई।
दिल्ली को मिली शर्मनाक हार
163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही हो। लेकिन, 3 विकेट गिरने का बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर और सुदर्शन की बेहतरीन पारी ने टीम को जजीत के करीब पहुंचाया। हालांकि, इस दौरान मिलर की आतिशी पारी के बूते अंत में दिल्ली को 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेदंबाज एनरिक नॉर्किया ने चटकाए।