IND vs BAN: 14 महीने बाद खुलेगी इस खूंखार भारतीय बल्लेबाज की किस्मत! टेस्ट सीरीज में होने जा रही है एंट्री

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN: 14 महीने बाद खुलेगी इस खूंखार भारतीय बल्लेबाज की किस्मत! टेस्ट सीरीज में होने जा रही है एंट्री

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। 27 सितंबर को इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में होगा। हालांकि इस मुकाबले के लिए टीम की घोषणा होना अभी बाकि है।

बीसीसीआई (BCCI) दूसरे टेस्ट मैच में 14 महीने बाद एक खूंखार बल्लेबाज की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करा सकती है। ये खिलाड़ी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करता है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः MI के स्पिनर का दिलीप ट्रॉफी 2024 में दिखा जलवा, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ठोके 88 से ज्यादा रन

14 महीने बाद हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

  • भारतीय टीम (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बार फिर टेस्ट टीम में अपनी वापसी की दावेदारी पेश कर दी है।
  • ईशान किशन पिछले 14 महीने से टीम से बाहर है। जिसका कारण उनकी फिटनेस और इंजरी है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन के पिछले कुछ मुकाबले शानदार रहे हैं।
  • पहले बुची बाबू टूर्नामेंट और फिर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दूसरे राउंड में शतकीय पारी खेलने के साथ ही उनकी वापसी की उम्मीदें फिर जग गई है। माना जा रहा है कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सेलेक्टर्स बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Duleep Trophy 2024 में खेली शानदारी पारी

  • दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। इंडिया C टीम के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने 126 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली।
  • उनकी इस पारी की बदौलत ही इंडिया C टीम ने इंडिया B के खिलाफ पांच विकेट पर 357 रन बनाए। ईशान ने एक बार फिर अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनो को साबित कर दिया है।

क्या IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होगी वापसी?

  • दलीप ट्रॉफी में अपने पहले मुकाबले से पहले ईशान किशन ने तमिलनाडु में हाल में संपन्न बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले दौर में झारखंड की जीत के दौरान भी शतक जड़ा था।
  • इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए खेले गए 2 टेस्ट मैचों में 78.0 की औसत से 78 रन बनाए हैं।
  • उनकी मौजूदा फॉर्म आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में चयनकर्ताओं की नजर ईशान किशन पर जरूर होगी।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, अक्षर-कुलदीप, गिल-राहुल की छुट्टी

team india ISHAN KISHAN IND vs BAN