IPL में पांच साल बाद की जोरदार वापसी, पहले ही मैच में झटके 5 विकेट, अपनी रफ्तार से 'वार्नर सेना' के उड़ाए होश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mark Wood

Mark Wood: आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. केएस राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन ही बना सकी और लखनऊ ने यह मुकाबला 50 रनों से जीत लिया. वहीं इस जीत के हीरो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) रहे. जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से दिल्ली की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

Mark Wood ने 5 विकेट लेकर 'वार्नर सेना' का ढाया किला

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सबसे किफायती गेंदबाजी की.  मार्क वुड अपने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 5 बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई. वुड ने जिन बैटर्स को आउट किया उनमें दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अक्षर पटेल और चेतन सकारिया शामिल थे.

Mark Wood ने 5 साल बाद की जोरदार वापसी

आईपीएल में साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले मार्क वुड (Mark Wood) अपने पहले सीजन में काफी महंगे साबित हुए थे. जिसमें उन्होंने 49 रन दिए थे. उसके बाद चोट के चलते अगले सीजन से बाहर हो गए, वुड अपनी इस इंजरी की वजह से आईपीएल अगले 4 सीजन नहीं खेल पाए.

बता दें ति वुड पिछले सीजन ही इस लीग में वापसी करने वाले थे, मगर ऐन मौके पर उनके अंगूठे में चोट लग गई. जिसकी वजह से हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन टीम ने उन पर भरोस जताया, रिटेन किया. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने 5 साल अपनी वापसी से तहलका मचा दिया है.

IPL में 5 विकेट लेने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने वुड

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 5 विकेट लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि टी20 में प्रत्येक गेंदबाज को 4 ओवर करने मिलते है. जिसमें गेंदबाज को गेंदबाज को मार पड़ने का खतरा अधिक होता है.

लेकिन मार्क वुड (Mark Wood) ने यह बड़ा कारनामा साल 2023 में अपने नाम कर लिया है. वह आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड की ओर से दिमित्री मास्कारेंहास ने 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. दिमित्री ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था.

यह भी पढ़ें: RCB को उसी के घर में रौंदने के लिए रोहित ने बिछाया जाल, प्लेइंग-XI में इस खतरनाक खिलाड़ी को शामिल कर MI ने बढ़ाई टेंशन

Mark Wood LSG VS DC IPL 2023