"आप बताएं क्या मैं अपने घर पर रन बनाऊं?..." अफरीदी के साथ LIVE TV पर भड़के अहमद शहजाद

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"आप बताएं क्या मैं अपने घर पर रन बनाऊं?..." अफरीदी के साथ LIVE TV पर भड़के अहमद शहजाद

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हमेशा से ही अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी अपने ही हमवतन अहमद शाहजाद (Ahmed Shehzad) से काफी तीखी बहस लाइव टीवी पर हो गई थी. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे पर करियर खत्म करने जैसे आरोप भी लगाते हुए दिखे. बता दें, पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का इस समय PCB से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं और इसी के चलते उन्होने शाहिद आफरीदी पर अपने करियर को लेकर किये गये कमेंट पर बड़ा जवाब दिया है.

मेरी वजह से बनाया गया था उसे निशाना : शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) और पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पाकिस्तानी चैनल समा न्यूज पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था लेकिन दोनों ही खिलाडियों के बीच काफी बहसबाजी हो गयी. इसकी शुरुआत शाहिद अफरीदी के शहजाद पर दिए उस बयान से हुई, जिसमें अफरीदी ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में अपना योगदान बताया था. अफरीदी ने लाइव टीवी पर कहा,

'जब मैं (Shahid Afridi) टीम का कप्तान था तो शहजाद मेरे काफी खास थे. यही कारण था कि मैंने उन्हें काफी मौके दिए. उस दौरान जब मैं टीम का कप्तान था तो उस समय पाकिस्तान में शहजाद जैसा ओपनर कोई नहीं था. यही कारण था कि मैंने उसे काफी मैच खेलने दिए'. 

अफरीदी ने आगे अपनी बात बढ़ाते हुए कहा,

'अहमद (Ahmed Shehzad) को मेरी वजह से निशाना बनाया गया क्योंकि मैंने उनका बहुत समर्थन किया, मैंने उसे कई मौके दिए, जो मेरे कप्तानी छोड़ने पर उसके लिए नकारात्मक बात साबित हुई. मुझे लगता है कि लोगों को लगा कि वह मेरा पसंदीदा है इसलिए उसके साथ बाद में बाकी कप्तान और कोच ने अच्छा व्यवहार नहीं किया.'

'मैं रन बनाना चाहता हूं लेकिन कहां बनाऊं अपने घर पर'

publive-image

अफरीदी का अपने क्रिकेट करियर पर ऐसा बयान सुन कर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) भी काफी नाराज होते हुए तेज़ आवाज में अपनी बात रखने लगे. उन्होने अफरीदी को साफ़ तौर कहा की वो ऐसा कैसे बोल सकते है उन्होंने उनको अपने करियर पर बात करने से उनको क्यों खेलने नहीं दिया जाता इस सवाल के जवाब की भी मांग की है. पाकिस्तानी ओपनर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,

'शाहिद भाई, सुनो, मुझे नहीं पता कि आपने ऐसा क्यों कहा, आप मेरे बड़े भाई रहे हैं, आप मुझसे कुछ भी कह सकते हैं. कभी-कभी, इससे मुझे दुख होता है, लेकिन आप हमेशा मेरे बड़े भाई रहे हैं.

शहजाद ने अफरीदी के रन बनाने और जीवन का आनंद लेने की बात पर भी तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा,

'मैं ऐसा कहता रहता हूं, मैं रन बनाना चाहता हूं, लेकिन कम से कम मुझे उन प्लेटफॉर्म्स से इनकार तो न करें, जहां मैं स्कोर कर सकता हूं. मैं आपसे पूछूंगा, जब पीएसएल (PSL) में फ्रेंचाइजी मुझे चुनना चाहते हैं, तो कौन आता है और कौन मेरे को लेकर नहीं कहता है? आप ही बताइए, मैं रन कहां बनाऊं? अपने घर पर?.'

Ahmed Shehzad का क्रिकेट करियर

Ahmed Shehzad

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए काफी क्रिकेट खेला है. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ एक समय टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन फिर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और रमीज राजा से खराब हुए रिश्तों के कारण वह लगभग 3 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं.

अहमद ने वनडे क्रिकेट में 32.56 की एवरेज से उन्होंने 2605 और 25.81 की एवरेज से टी20 क्रिकेट में 1474 रन बनाये हैं. 13 टेस्ट में उन्होंने 982 रन बनाये हैं, जिसमें उनका एवरेज 40 से ज्यादा का रहा है.

Shahid Afridi शाहिद अफरीदी अहमद शहजाद Ahmed Shehzad