"मैनें PSL छोड़ अच्छा किया...", PCB के लीगल एक्शन लेने पर कॉर्बिन बॉश ने बयान देकर हिलाया, पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Published - 22 Mar 2025, 05:33 AM

मैनें अपने अच्छे करियर के लिए..., PCB के लीगल एक्शन लेने पर कॉर्बिन बॉश ने बयान देकर हिलाया, कहा कुछ...
मैनें अपने अच्छे करियर के लिए..., PCB के लीगल एक्शन लेने पर कॉर्बिन बॉश ने बयान देकर हिलाया, कहा कुछ ऐसा पूरे पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची Photograph: ( Google Images )

Corbin Bosch: आईपीएल 2025 और पीएसएल 2025 की शुरुआत इस साल कुछ आगे पीछे होगी. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है तो वहीं पीएसएल का 11अप्रैल से आरंभ होगा. इस दौरान दोनों लीगों के तारीखों आपसे में टकरा सकती है. लेकिन, उससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने पीसीबी (PCB) को बहुत बड़ा झटका दिया है. उन्होंने PSL को ठुकरा कर IPL खेलने का फैसला किया. जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें नोटिस थमा दिया, जिसके बाद कॉर्बिन बॉश ने अब तोड़ी चुप्पी. जिसमें उन्होंने पीएसएल छोड़ आईपीएल खेलने की वजह का बड़ा खुलासा कर दिया.

Corbin Bosch ने PCB के नोटिस का दिया ये जवाब

Corbin Bosch ने PCB के नोटिस का दिया ये जवाब
Corbin Bosch ने PCB के नोटिस का दिया ये जवाब Photograph: ( Google Image )

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosc) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)को छोड़ने का फैसला किया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नोटिस भेज दिया. पीसीबी खिलाड़ी के इस फैसले को लीग को बेईज्जी के तौर पर देख रही है. कॉर्बिन बॉश ने एक तरह से पीएसएल का अपमान किया. PCB उन पर हैरी ब्रूक की तरह उन पर बैन भी लगा सकता है. वहीं कॉर्बिन बॉश ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा,

''मैंने पाकिस्तान सुपर लीग का कोई अपमान नहीं किया है. बल्कि अपने बेहतर करियर के मद्देनजर फैसला किया है.''

अब कॉर्बिन बॉश पेशावर जाल्मी के लिए नहीं मुंबई के लिए खेलेंगे

कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को पीएसएल में पेशावर जालमी के लिए खेलने वाले थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 50 से 75 लाख रूपये देने पेशकश की थी. जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें इतने पैसे ही ऑफर किए. उन्होंने PSL को छोड़कर MI का हाथ पकड़ना ज्यादा अच्छा समझा मुंबई वर्ल्ड लेवल की फ्रेंचाइंजी है. आईपीएल में प्रदर्शन करने करने के बाद कार्बिन बॉश की भविष्य में लाइफ बन सकती है. बता दें कि उन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए चोटिल लिजाद विलियम्‍स के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है.

कुछ ऐसा रहा है करियर

कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट और 2 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. लेकिन, विश्व भर में कई अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं.साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 3 टीमों के साथ खेले हैं. जबकि CPLमें भी 19 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान 14 पारियों में 9 विकेट लेने में सफल रहे.

यह भी पढ़े: IPL 2025 में अगर फ्लॉप हुए ये 3 गेंदबाज, तो खत्म समझो करियर, एक तो विराट को मानता है अपना माई-बाप

Tagged:

PCB Mumbai Indians IPL 2025 PSL 2025