अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म, अब गंभीर ने ODI की तैयारियां की शुरू, रांची वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स
Published - 26 Nov 2025, 03:41 PM | Updated - 26 Nov 2025, 03:44 PM
Table of Contents
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दो मैच की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश कर दिया है। प्रोटियाज ने भारत के खिलाफ बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत वह कोलकाता टेस्ट 30 रन और गुवाहाटी में 408 रनों की विशालकाय जीत हासिल करने में सफल रही।
अब टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर एकदिवसीय सीरीज में मेहमान टीम को रौंदने पर होगी। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का बदला एकदिवसीय प्रारूप में क्लीन स्वीप करने लेना चाहेगी, जिसकी जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि रांची वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है।
कौन होगा सलामी बल्लेबाज?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोच गंभीर (Gautam Gambhir) प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का चयन कर सकते हैं।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था।
वहीं, शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल का चयन किया है और पूरी उम्मीद है कि रोहित और यशस्वी की सुपर हिट जोड़ी अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करती दिखाई देगी।
Gautam Gambhir ने ये खिलाड़ी किए फिक्स
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर तीन पर बैटिंग करते दिखाई देंगे, जो कि उनका फिक्स स्थान है। कोहली ने अपनी आखिरी वनडे पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 74 रन बनाए थे। कोहली के बाद नंबर चार पर ऋतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है, जो कि साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
गायकवाड़ ने पूरी सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 210 रन बनाए थे। नंबर पांच पर कप्तान केएल राहुल बैटिंग के लिए आ सकते हैं, जिन्होंने भारत के लिए इस स्थान पर वनडे में 56.47 की औसत से रन बनाए हैं, और इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं।
वहीं, छठे स्थान पर रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है, जो कि भारत को स्पिन ऑप्शन भी मुहैया करवाते हैं। 7वें स्थान पर रेड्डी का चयन किया जा सकता है। रेड्डी भारत को 4-5 ओवर तेज गेंदबाजी के प्रदान कर सकते हैं।
8 से 11 तक ये खिलाड़ी आएंगे नजर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी अगर नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो नंबर आठ पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। सुंदर कप्तान को ऑफ स्पिन गेंदबाजी का ऑप्शन देते हैं और मिडिल ओवरों में विकेट चटकाने का दम भी रखते हैं।
वहीं, 9वें नंबर पर कुलदीप यादव, 10वें पर हर्षित राणा और 11वें स्थान पर अर्शदीप सिंह को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 30 नवंबर को रांची में होने वाले वनडे मैच में भारतीय टीम इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
Gautam Gambhir इन 11 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड़, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर