Ishan Kishan: ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से अचानक अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए सीरीज से हटने का फैसला किया. लेकिन हैरानी की बात तो तब हुई, जब उन्हें भारत के लिए अगले किसी भी मैच में जगह नहीं मिली. इस मामले पर जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विकेटकीपर खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद टीम में वापसी करनी होगी. लेकिन झारखंड के विकेटकीपर ने रणजी ट्रॉफी से भी दूरी बनाए रखी. हालांकि, अब वह मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि उन्होंने यह फैसला बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी न खेलने के अल्टीमेटम के तुरंत बाद लिया है.
Ishan Kishan इस टूर्नामेंट से क्रिकेट में करेंगे वापसी
मालूम हो कि कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नहीं खेलने के बावजूद भी घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट से दूर रहते हैं. इससे नाराज होकर बीसीसीआई ने कड़ा संदेश भेजा है. एक मीडिया चैनल ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है. कहीं न कहीं फिट होने के बाद भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई ने ये अप्रत्यक्ष चेतावनी दी है. बीसीसीआई के इस अल्टीमेटम के बाद विकेटकीपर खिलाड़ी ने क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. वह दिवाई पाटिल टूर्नामेंट से क्रिकेट में वापसी करेंगे.
रणजी ट्रॉफी से भी दूर हैं ईशान
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड को छोड़कर डीवाई पाटिल टूर्नामेंट से खेलने का फैसला किया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर से क्रिकेट से दूर चल रहे किशन ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. उन्होंने तैयारी की कमी के कारण ऐसा किया. दूसरी ओर, लगातार यात्रा के कारण मानसिक थकान की शिकायत के बाद विकेटकीपर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय कैंप बीच में ही छोड़ दिया था.
पांड्या बंधुओ के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए Ishan Kishan
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. लेकिन बाद में उन्हें पार्टी करते और एक टीवी शो में जाते भी देखा गया. इसके बाद से वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे. वर्तमान में, वह वडोदरा में किरन मोरे की एकाडमी में पांड्या बंधुओं के साथ अभ्यास कर रहे हैं. हाल ही में उनकी प्रैक्टिस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, सिपाही का बेटा करने जा रहा है तीसरे टेस्ट में रिप्लेस!