LIVE मैच में बवाल, रिंकू सिंह से भिड़ा अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज, जमकर हुई धक्का-मुक्की, VIDEO वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LIVE मैच में बवाल, Rinku Singh से भिड़ा अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज, जमकर हुई धक्का-मुक्की, VIDEO वायरल

Rinku Singh: अफगानिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों टारगेट सामने रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली.  भारत ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच को 6 विकेट से जीत लिया और 2-0 से इस सीरीज पर अजय बढ़त बना ली.

वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अफगानिस्तान का खिलाड़ी अपनी टीम की हार देख भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंहं (Rinku Singh) के साथ धक्का मुक्की करने पर उतारू हो गया. जिसके बाद यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

Rinku Singh से भिड़ा अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज

publive-image Rinku Singh

अफगानिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में शुरुआती 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा. इंदौर के होलकर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट और 26 गेंद शेष रहते ही रेल दिया. मेजबान टीम ने सोचा भी नहीं होगा कि कि उन्हें 172 रन बनाने के बावजूद भी हार का सामना करने पड़ेगा.

भारत के खिलाफ लगातार दूसरी हार देख अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंहं (Rinku Singh) से उलझते हुए नजर आए. दरअसल जब  रिंकू बैटिंग के लिए भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. जबकि भारत के पास पूरे 4 ओवर शेष बाकी थे. फारूकी जानते थे कि उनके हाथ से यह मैच पूरी तरह से निकल गया है. यहीं कारण है कि वह 16वें  में रिंकू के साथ धक्का मुक्की करते हुए नजर आए.

रिंकू सिंह दूसरी बार नाबाद लौटे

rinku singh-jitesh sharma

रिंकू सिंहं (Rinku Singh) ने बहुत कम समय में ही अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया जगह परमानेंट बना ली है. उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. रिंकू ने भी इस अवसर का जमकर फायदा उठाया है. बता दें कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने अपना इंटेट दिखाते हुए फिनिशिर की भूमिका बखूबी अदा की है. रिंकू ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह दोनों बार 16 और 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यहां देखे वीडियो...

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट-धोनी को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

fazalhaq farooqi Rinku Singh IND vs AFG 2024