सेमीफाइनल में Afghanistan के साथ हुई चीटिंग, हार के बाद हेड कोच ने ICC की हरकत से उठाया पर्दा
सेमीफाइनल में Afghanistan के साथ हुई चीटिंग, हार के बाद हेड कोच ने ICC की हरकत से उठाया पर्दा

अफगानिस्तान (Afghanistan) राशिद खान की कप्तानी में पहली बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंची. माना जा रहा था ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराने वाली अफगान टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का टफ टाइम दे सकती है.

लेकिन, अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को एकतराफ मैच में 8 विकेटों से कारारी शिकस्त दी. इस मैच मिली हार के बाद कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) पचा नहीं पाए और उन्होंने इस हार का ठिकरा ICC द्वारा बनाई खराब पिच पर फोड़ दिया. आइए जानते जोनाथन क्या कुछ कहा?

Afghanistan की हार पर कोच ने किया बड़ा खुलासा

  • टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल 27 जून को अफगानिस्तान (Afghanistan) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच हुआ.
  • इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज पिच के मिजाज को अच्छे से रीढ़ नहीं कर पाए और अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने 56 रनों पर ढेर हो गए.
  • जवाब में अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य 8.5 ओवर में हासिल कर दिया और अफगानिस्तान के गेंदबाज संघर्ष करते दिखे.
  • जिस पर हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने खराब पिच पर हार का ठिकरा फोड़ते हुए कहा,

”मैं खुद को परेशानी में नहीं डालना चाहता और मैं अंगूर खट्टे हैं जैसा मामला भी नहीं बनना चाहता, लेकिन, यह उस तरह की पिच नहीं थी जिस पर कोई वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना चाहेगा.” 

”पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल भी बनना चाहिए था”

  • टी20 विश्व कप 2024 के 9वें संस्करण में पिच को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए. USA में पिच किस तरह कि मिली वह सबसे देखा.
  • ICC ने भी पिच में सुधार करने वाली बात को स्वीकार किया था. लेकिन, वेस्टइंडीज में भी बॉलिंग पिच मिल रही है.
  • जिसके बाद बल्लेबाज अपना टैलेंट नहीं दिखा पा रहे हैं. फगानिस्तान (Afghanistan) के कोच ने चिंता जाहिर करते हुए कहा,

”मेरा ऐसा बिल्कुल मानना नहीं कि बॉलिंग पिच नहीं होनी चाहिए थी. हालांकि बल्लेबाजों का ध्यान भी रखा जा सकता है. मेरा मतलब यह नहीं है कि एक दम सपाट पिच बना देना चाहिए था, पिच में सिम मूमेंट हो, दूसरी ओर बल्लेबाजों का भी ध्यान रखना चाहिए.”

5 घंटे फ्लाइट लेट, नहीं मिला अभ्यास का मौका 

  • फगानिस्तान (Afghanistan) के कोच जोनाथन ट्रॉट ICC के शेड्यूल से भी काफी नाराज दिखे.
  • उन्होंने सेमीफाइनल में हार का बचाव किया. उनकी फ्लाइट 5 घंटे देरी से उड़ी. इस दौरान उन्हें अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिल पाया.
  • प्लेयर्स थके हुए रेस्ट नहीं कर पाए. इन सब फैक्टर्स का टीम के रिजल्ट पर बुरा असर पड़ा. ऐसा कोच का मानना है.

यह भी पढ़े:  ”इस बार धोनी नहीं है हम वर्ल्ड कप जीतेंगे”, युवराज सिंह के पिता ने एक बार फिर निकाली माही पर भड़ास, वायरल हुआ VIDEO

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...