एशिया कप 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, MI-GT-RR से खेलने वाले स्टार प्लयेर्स को मिली जगह
Published - 06 Jul 2025, 05:28 PM | Updated - 06 Jul 2025, 05:33 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आधिकारिक कार्यक्रम अभी सामने नहीं आया है। लेकिन संभावना है कि यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में सितंबर के महीने में खेला जाएगा। पाकिस्तान के मैच यूएई के मैदानों पर होने वाले हैं, यानी टूर्नामेंट का आयोजन तटस्थ तरीके से किया जा सकता है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान के साथ 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
इनमें अफगानिस्तान का नाम भी शामिल है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम क्या हो सकती है। साथ ही इस दौरान आईपीएल के किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आइए जानते हैं..?
Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 5 सितंबर से हो सकती है। अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो राशिद खान को कप्तानी मिल सकती है। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी और शीर्ष रैंक वाली टीम को हराया। ऐसे में राशिद एक बार फिर एशिया कप में कप्तान बने रह सकते हैं। उनका टी20 प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने 96 मैचों में कुल 161 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 6.10 की रही है।
ये खिलाड़ी बना सकते हैं जगह
इसके अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र अफ़गानिस्तान की टीम में एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए एंट्री कर सकते हैं। इसकी वजह उनका हालिया प्रदर्शन है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने अभी तक टी20 में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्होंने 1 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैं।
इन दोनों में ही उन्होंने क्रमशः 4 और 21 विकेट लिए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वे कई अन्य फ़ॉर्मेट में भी बेहतरीन हैं, जिसकी वजह से उन्हें जल्द ही टी20 में मौका मिल सकता है। इसके अलावा फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी को भी एशिया कप के लिए अफ़गानिस्तान की टीम में जगह मिल सकती है। मोहम्मद नबी भी जगह बना सकते हैं।
MI-GT-RR के लिए आईपीएल खेलते हैं ये अफगानी खिलाड़ी
गौरतलब है कि अफगानिस्तान एशिया कप(Asia Cup 2025) टीम में जगह बनाने वाले ये खिलाड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी तीनों ही आईपीएल में खेलते हैं। राशिद गुजरात टाइटन्स से खेलते हैं। वे 2022 से इस टीम से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2022 में 16 मैचों में 19 विकेट लिए, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.60 रहा। उन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट लिए। इसके बाद 2024 के सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 10 विकेट लिए। हाल ही में खत्म हुए सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 9 विकेट लिए।
मोहम्मद नबी को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने 7 मैचों में 2 विकेट लिए और 109 रन बनाए। इसके अलावा फजलहक फारूकी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं। लेकिन उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है।
Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की संभावित स्क्वाड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर