Afghanistan vs United Arab Emirates 3rd T20I Match Preview in Hindi: कब, कहां और कैसे देखें मैच? पिच,मौसम, प्लेइंग इलेवन, तक की पूरी जानकारी
Published - 01 Sep 2025, 01:12 PM | Updated - 01 Sep 2025, 01:15 PM

Table of Contents
अफगानिस्तान पाकिस्तान तथा यूएई के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय T20 श्रृंखला का आज तीसरा मैच Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।
इस आर्टिकल में AFG vs UAE तीसरे T20 मैच की प्लेइंग11, पिच विश्लेषण और मैच की पूरी जानकारी हिंदी में बताई गई है।
Afghanistan vs United Arab Emirates 3rd T20I मैच प्रीव्यू:
अफगानिस्तान टीम को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं यूएई टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 31 रन से हारी है। अफगानिस्तान टीम के तरफ से पहले मैच में राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़ तथा फरीद अहमद मलिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इस मैच में टीम को बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। यूएई के लिए पहले मैच में आसिफ खान ने 77 रन की आक्रामक पारी खेली है और जुनैद सिद्दीकी, सगीर खान ने 3-3 विकेट लिए हैं। दोनों टीम में आज त्रिकोणीय श्रृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी।
Afghanistan vs United Arab Emirates हेड टू हेड आंकड़े:
बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच इस मैच से पहले 3 मैच खेले गए हैं। जिसमें बांग्लादेश टीम का पलड़ा भारी रहा है। बांग्लादेश टीम ने अभी तक तीनों मैच जीते हैं।
टीम | मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े) |
अफगानिस्तान ने जीते | 4 |
यूएई ने जीते | 2 |
Tie | 0 |
NR | 0 |
Afghanistan vs United Arab Emirates मौसम और पिच रिपोर्ट:
त्रिकोणीय श्रृंखला के इस तीसरे मैच में भी आसमान बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। बारिश होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 5-10 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 65% रहने के आसार हैं।
Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates मैदान पर पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। पिछले पांच मैचों में औसत स्कोर इस मैदान पर 189 रन रहा है। तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला | 58% |
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत | 47% |
औसत स्कोर | 167 |
कुल विकेट (पिछले पांच मैचों के आंकड़े) | 73 |
तेज गेंदबाजों ने लिए | 48 |
स्पिनर्स ने लिए | 25 |
Afghanistan vs United Arab Emirates मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
अफगानिस्तान: रहमत शाह, करीम जनत, राशिद-खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, शराफुद्दीन अशरफ, अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हशमतुल्लाह शाहिदी, फरीद मलिक, मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद नबी, फजल हक, दरविश रसूली, नूर अहमद, सेदिकुल्लाह अटल, नांगेयालिया खारोटे, इजाज अहमदजई, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), नवीद जादरान, अल्लाह मोहम्मद
यूएई: जुनैद सिद्दीकी, अलीशान शराफू, आकिफ राजा, वसीम मुहम्मद (कप्तान), आसिफ-खान, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, ध्रुव पाराशर, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), मुहम्मद जुहैब, मुहम्मद मोमंद फारूक, मुहम्मद जोहैब-खान, मुहम्मद सगीर खान, हैदर अली-आई, मुहम्मद बंगश रोहिद-खान
Afghanistan vs United Arab Emirates मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक
यूएई: मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह
Afghanistan vs United Arab Emirates मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:
अफगानिस्तान | संयुक्त अरब अमीरात (UAE) |
राशिद खान | जुनैद सिद्दीकी |
मोहम्मद नबी | आसिफ खान |
रहमानुल्लाह गुरबाज़ | सगीर खान |
अजमतुल्लाह उमरजई | मुहम्मद वसीम |
Afghanistan vs United Arab Emirates Match Prediction:
अफगानिस्तान और यूएई के बीच आज तीसरे मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि अफगानिस्तान का यूएई के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। रहमानुल्लाह गुरबाज़, राशिद खान तथा मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी और T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के चलते अफगानिस्तान टीम का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। लेकिन आपको बता दें कि यूएई टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते वह भी इस मैच में अफगानिस्तान टीम को अच्छी टक्कर दे सकती है।
Tagged:
rashid khan mohammad nabi Mujeeb Ur Rahman Afghanistan vs United Arab Emirates AFG vs UAE AFG vs UAE 3rd T20I