T20 World Cup 2021, AFG vs SCO: अफगानिस्तान ने पहले बल्ले से फिर गेंद से दिखाया दम, 130 रनों की बड़ी जीत के साथ किया सफर का आगाज
Published - 25 Oct 2021, 05:03 PM

Table of Contents
T20 World Cup 2021 का 17वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Afghanistan vs Scotland) के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Afghanistan ने 191 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 60 के स्कोर पर ही सिमट गई और अफगानिस्तान ने 130 रन से मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर Afghanistan ने चुनी बल्लेबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Afghanistan-vs-Scotland-scaled.jpg)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Afghanistan vs Scotland) के बीच सोमवार को शारजाह में मैच खेला गया। मैच की शुरुआत में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तो सिक्का उछला और गिरा अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी के पक्ष में। जहां, मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ़यान शरीफ, ब्रैडली व्हील।
Afghanistan ने दिया 191 रनों का लक्ष्य
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Afghanistan-Team-vs-South-Africa-Warm-up-match-2021-1024x573.jpg)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। तभी मोहम्मद शाहजाद 22 (15) के स्कोर पर साफयान शरीफ का शिकार हुए। इसके बाद हजरतुल्लाह जाजई 30 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए।
इसके बाद Afghanistan का तीरा विकेट गुर्बज के रूप में गिरा, जो 46 (37) रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं नाजबुल्लाह 59 (34) रनों की तूफानी पारी खेलकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। वहीं मोहम्मद नबी 4 गेंद पर 11 रन पर नाबाद लौटे। इस तरह 4 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने 190 रन बोर्ड पर लगाए।
60 पर ढ़ेर हुई स्कॉटलैंड ने 130 रन से हारा मैच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Scotlands-batsman-George-Munsey-left-with-captain-Kyle-Coetzer-ap.jpg)
191 रनों के भारीभरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की। टीम के ओपनर्स ने जॉर्ज मूसे 25 (18) और काइल कूटजर 10 (7) पर आउट हुए। Afghanistan की तूफानी गेंदबाजी के सामने स्कॉटलैंड के कई बल्लेबाज तो खाता खोलने में भी असमर्थ रहे। मुजीब उर रहमान ने कैलुम मैकलोड को गोल्डन डक और रिची बैरिंगटन को भी खाता खोले बिना ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मैथ्यू क्रॉस भी गोल्डन डक पर नवीन उल हक के शिकार बने।
फिर माइकल लीस्क भी खाता खोले बिना ही राशिद खान की गेंद पर LBW हो गए। खान ने अपना अगला शिकार क्रिस ग्रीव्स के रूप में किया और सिर्फ 12 (12) के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मार्क वाट 1 (3) पर आउट हुए और इसके बाद जोश डेवे को राशिद ने 4 97) पर LBW किया और ब्रेडली व्हील को खान ने गोल्डन डक पर LBW कर चलता कर दिया। इस तरह पूरी स्कॉटलैंड की टीम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 10.2 ओवर में 60 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
Afghanistan के मुजीब उर रहमान ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओर में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा राशिद खान ने 4 और नवीन उल हक ने 1 विकेट अपने नाम किए।
Tagged:
afghanistan cricket team ICC T20 T20 World Cup 2021 Scotland