टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान, एशिया कप में शामिल इन 4 धुरंधरों को दिखाया बाहर का रास्ता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Afghanistan cricket team squad for t20 world cup 2022

Afghanistan Team: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ मोहम्मद नबी को टीम की कमान सौंपी गई है. अक्टूबर में शुरू होने वाले इस विश्वकप का सभी को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में धीरे-धीरे सभी टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं. वेस्टइंडीज के बाद अब अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) में अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है.

वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान

 Afghanistan Team Squad For T20 World Cup 2022

ऑस्ट्रेलियाई जमीं आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. मोहम्मद नबी के नेतृव में टीम इस विश्व कप में हिस्सा लेगी. हाल ही में संपन्न एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान टीम की कमान नबी के ही हाथो में थी और टीम ने जबरदस्त अंदाज में आगाज किया था.

शुरूआती लगातार 2 मुकाबले जीतने के बाद अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) ने एशिया कप में अपना दावा ठोक दिया था. लेकिन, आखिरी के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पाकिस्तान जैसी टीम को भी अफगान ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. हालांकि एशियाई टूर्नामेंट का हिस्सा रहे समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर जजई, करीम जनत और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विश्वकप के लिए अफगानिस्तान टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज दरवेश रसूली, ऑलराउंडर कैस अहमद और दाएं हाथ के तेज सलीम सफी को शामिल किया गया है. दरअसल महज 22 वर्षीय रसूली ने इसी साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उंगली की चोट से उबरने और शापेजा क्रिकेट लीग 2022 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद उन्हें इस बड़े प्लेटफॉर्म पर मौका दिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

Such is the 15-member Afghanistan team for the T20 World Cup

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उप कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन अहमद हक, कैस , राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी.

रिजर्व: अफसर जजई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह, गुलबदीन नायबी

afghanistan cricket team Mohammed Nabi ICC T20 World Cup 2022