Team India: टीम इंडिया के लिए आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाले है. क्योंकि टीम को दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. सबसे पहले टीम एशिया कप खेलती नजर आएगी. इसके तुरंत बाद टीम वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इन दोनों टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान की टीम में भारत का एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
Team India का ये दिग्गज अफगानिस्तान टीम का बना हिस्सा
आपको बता दें कि एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत (Team India) के पूर्व खिलाड़ी मिलाप प्रदीपकुमार मेवाड़ा को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही टीम से जुड़ गए हैं. वह जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर अफगानिस्तान टीम के साथ थे. उनके काम को देखते हुए उन्हें फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया गया है.
🚨 NEWS 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 12, 2023
ACB has appointed Mr. Milap Pradeepkumar Mewada as the National Team’s New Batting Coach. He has already joined the AfghanAtalan squad in Sri Lanka ahead of the Super Cola Cup Afghanistan vs Pakistan three-match ODI Series.
Read More: https://t.co/rHi0AvcLoo pic.twitter.com/4qJEE48min
एशिया कप में भारत के खिलाफ बनाएंगे रणनीति
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में अफगानिस्तान और भारत के बीच मुकाबला हो सकता है, तो मिलाप मेवाड़ा भारतीय टीम (Team India')के खिलाफ रणनीति बनाते नजर आएंगे. अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम वर्तमान में श्रीलंका में एक कंडीशनिंग शिविर से गुजर रही है क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं, जो 22 अगस्त को हंबनटोटा में शुरू होने वाली है.
प्रदीप कुमार के पास अच्छा है कोचिंग अनुभव
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के इस दिग्गज के पास कोचिंग का काफी अनुभव है, जो अफगानिस्तान टीम के काम आ सकता है. प्रदीप कुमार मेवाड़ा ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के लिए पुरुष वरिष्ठ राज्य टीमों के मुख्य कोच के रूप में काम किया है।
इसके अलावा, वह वीवीएस स्पोर्टिंग अकादमी और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा अपने करियर में उन्होंने 1996 से 2005 तक बड़ौदा और वेस्ट जोन की टीमों के लिए खेला। उन्होंने 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 242 रन और 26 लिस्ट-ए मैचों में 196 रन बनाए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में एक अर्धशतक भी लगाया है.
ये भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने विंडीज गेंदबाजों के साथ किया खिलवाड़, लेफ्टी से राइटी बनकर जड़ा हैरतअंगेज SIX