एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम की हुई घोषणा, गुजरात टायटंस के इस स्टार खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी
Published - 24 Aug 2025, 01:04 PM | Updated - 24 Aug 2025, 01:16 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। 8 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं। दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग शामिल हैं।
2025 के इस टी20 टूर्नामेंट के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम की घोषणा कर दी गई है। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसकी कप्तानी गुजरात टाइटन्स के एक खिलाड़ी को सौंपी गई है। आइए पूरी जानकारी देते हैं...
Asia Cup 2025 के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम घोषित
अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अनुभवी ऑलराउंडर राशिद खान को टीम की कमान सौंपी है। बता दें कि इससे पहले वह टी20 विश्व कप 2024 में भी कप्तान थे। तब उनकी कप्तानी में अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम को हराया था।
साथ ही उन्होंने सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र भी तय किया था। हालाँकि, सेमीफ़ाइनल में उन्हें दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब राशिद के कप्तान बनने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की नज़र एक बार फिर टूर्नामेंट में जीत पर होगी।
ये भी पढिए : अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR-GT-RR के इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
गुजरात के लिए राशिद खान का प्रदर्शन
मालूम हो कि राशिद खान (Asia Cup 2025) आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं, वह पिछले 3 सालों से इस टीम के साथ हैं। उन्होंने इस टीम के साथ कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 20 की औसत से कुल 363 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन रहा है।
साथ ही, उन्होंने इस दौरान 65 विकेट भी लिए हैं, जिसमें उनकी इकॉनमी 8 और औसत 28 रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
राशिद खान के अलावा ये स्पिनर शामिल
राशिद खान के अलावा, अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम में शामिल किया है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह दी गई है। यह टीम स्पिनरों से भरी हुई है, क्योंकि यूएई की पिच स्पिनरों को काफी मदद करती है।
स्पिनरों की बात करें तो कप्तान राशिद खान के अलावा मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, अल्लाह ग़ज़नफ़र, नूर अहमद और शराफुद्दीन अशरफ के नाम शामिल हैं। इस तरह 17 सदस्यीय टीम में 6 स्पिनर शामिल हैं।
3 रिजर्व खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया
इसके अलावा, रिजर्व खिलाड़ियों (Asia Cup 2025)में एक स्पिनर को भी शामिल किया गया है। स्पिन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान की टीम एशिया कप में शीर्ष टीमों से मुकाबला करने की तैयारी में है। कप्तान राशिद खान स्पिन ब्रिगेड के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभालने की तैयारी में हैं।
अफगानिस्तान त्रिकोणीय सीरीज भी खेलने वाला
अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में अपना पहला मैच 9 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने वाली है। यह टूर्नामेंट का पहला मैच है। इससे पहले, अफगानिस्तान को पाकिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी है। यह सीरीज 29 अगस्त से शुरू होगी। त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी अफगानिस्तान की टीम यही है।
Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, फरीद अहमद मलिक, नवीन हज्जार, फरीद खान
रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे और अब्दुल्ला अहमदजई
ये भी पढिए : अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR-GT-RR के इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर