राशिद खान ने युजवेंद्र चहल को दिया कभी न भूलने वाला जन्मदिन की बधाई

Published - 24 Jul 2018, 01:13 PM

खिलाड़ी

भारत में शुरू हुआ आईपीएल सिर्फ बड़े-बड़े खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने का ही कार्य नहीं करता। बल्कि दिलों को जोड़ने में भी आगे हैं। हालही बीते 23 जुलाई को भारतीय दाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल का जन्मदिन था। उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेट सितारों ने उन्हें बधाइयां दी।

एक बधाई अफ़ग़ानिस्तान से

T-20 no 1 bowler Rashid khan once struggled to find IPL team
Pic credit: Getty images

आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने वाले राशीद खान ने ट्वीट कर चहल को जन्मदिन की बधाई दी हैं। अपने लिखे गए ट्वीट में उन्होंने चहल को भाई बोल पुकारा हैं। उन्होंने लिखा " जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां मेरे भाई युजवेंद्र चहल।"

आपको बता दे कि मौजूदा दौर में लेग स्पिनर्स के बड़े नामों में राशीद और चहल के नाम गिने जाते हैं। राशीद इस वक़्त टी-20 के टॉप गेंदबाज हैं और अफ़ग़ानिस्तान के लिए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

राशीद की गेंदबाजी के बौदौलत ही वेस्टइंडीज को टी-20 श्रृंखला में अफगानिस्तान ने मात दी थी। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम 2019 विश्वकप को क्वालीफाई भी कर गई हैं। आईसीसी के तरफ से परमानेंट टेस्ट मेंबर बनने वाली अफगानिस्तान पांचवा देश बन गया हैं ।

जवाब में चहल ने कुछ ऐसा कहा

Pic credit : Getty images

युजवेंद्र चहल ने राशीद के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा " थैंक यू राशीद भाई।" ये दोनों एक दूजे के करीब आईपीएल के दौरान ही आए हैं। आईपीएल प्लेयरों को एक दूसरे को जानने का अच्छा अवसर देता हैं।

इंडिया-ए के लिए लाल बॉल क्रिकेट खेलते दिखेंगे चहल

Pic credit: Getty images

चहल इंडिया-ए के लिए बहुत दिनों बाद लाल बॉल क्रिकेट खेलने वाले हैं। भारत की मेजबानी में साउथ अफ्रीका- ए के विरुद्ध जल्द खेलते दिखेंगे चहल।

इंग्लैंड दौरे पर टी-20 और एकदिवसीय मुकाबलों में उन्हें विकेट जरूर न मिले हो। लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी।

Tagged:

indian cricket team afghanistan cricket team Yuzvendra Chahal rashid khan