Afghanistan Playing 11 vs Hong Kong Match 1: जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन रहेगा बाहर?
Published - 09 Sep 2025, 11:13 AM | Updated - 09 Sep 2025, 11:19 AM

Table of Contents
Afghanistan Playing 11 vs Hong Kong Match 1 Asia Cup 2025: अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच आज एशिया कप का पहला मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में हम अफगानिस्तान की संभावित Playing XI पर नजर डालेंगे।
Afghanistan Playing 11 vs Hong Kong: टीम विश्लेषण
अफगानिस्तान टीम में एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का गठन किया है। जिसका नेतृत्व टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान करते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान इसी टीम के साथ हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ भी उतारी थी। जिससे वह इस मेगा इवेंट के लिए एक बेहतर रणनीति तैयार कर सके।
अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि फाइनल मुकाबले में उसे पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। आई नजर डालते हैं अफगानिस्तान टीम की आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन पर…
बल्लेबाज (टॉप-ऑर्डर): अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी यूनिट की सबसे प्रमुख ताकत टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है। रहमानुल्लाह गुरबाज़,इब्राहिम जादरान काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं तथा अफगानिस्तान के उभरते हुए सितारे सेदिकुल्लाह अटल हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में काफी अच्छी फार्म में नजर आए हैं।
- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
- सेदिकुल्लाह अटल
- इब्राहिम जादरान
- दरविश रसूली
ऑलराउंडर (मिडिल-ऑर्डर): अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाज यूनिट में गहराई है। मध्यक्रम में अजमतुल्लाह उमरजई अनुभवी मोहम्मद नबी तथा करीम जनत टीम का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे। अजमतुल्लाह उमरजई एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर की सूची में आते हैं। यह T20 फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
- अजमतुल्लाह उमरजई
- करीम जनत
- मोहम्मद नबी
गेंदबाज: अफगानिस्तान टीम की सबसे प्रमुख ताकत टीम का स्पिन गेंदबाजी अटैक है। टीम में राशिद खान मुजीबुर रहमान जैसे अनुभवी स्पिनर्स के साथ-साथ नूर अहमद जैसे मैच विनर शामिल है टीम का पेस अटैक भी मजबूत है फ़ज़लहक फ़ारूकी पेस अटैक का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
- राशिद खान
- फ़ज़लहक फ़ारूकी
- नूर अहमद
- एएम ग़ज़नफ़र
Afghanistan Playing 11 vs Hong Kong: कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी
राशिद खान इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे राशिद खान ने हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में 3 मैच में 6 विकेट लिए हैं और बल्ले से भी अच्छा योगदान किया है। यह फिलहाल अच्छी फार्म में भी है।
नूर अहमद, सेदिकुल्लाह अटल तथा इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान टीम के इन्फॉर्म खिलाड़ी हैं। इन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी यह अफगानिस्तान टीम के तरफ से टॉप परफॉर्मर रह सकते हैं।
AFG vs HK एशिया कप के लिए स्क्वाड:
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक
हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान
यह भी पढ़ें: AFG vs HK Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी
Tagged:
Asia Cup 2025 AFG vs HK Afghanistan Playing 11 vs Hong Kong