बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

Published - 15 Jun 2024, 07:48 AM

T20 World Cup 2024 के बीच टीम को लगा तगड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर

T20 World Cup 2024: अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर-8 के लिए सभी 20 टीमें को बीच जंग जारी है. हालांकि, सुपर-8 के लिए के तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. भारत समेत 6 टीमें क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि 2 टीमों का अभी इंतजार है जिसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में पुरी तरह से साफ हो जाएगा. इस बीच बुरी खबर सामने आ रही है एक स्टार खिलाड़ी अचानाक टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गया है.

T20 World Cup 2024 से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

  • अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बुरी खबर सामने हैं. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान टीम को बड़ा झटका लगा है.
  • मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) उंगली मेंचोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
  • मुजीब आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों नहीं खेल पाएंगें.
  • जिसकी वजह से उनते रिप्लेसमेंट के तौर पर हजरतुल्लाह जजई को टीम में शामिल कर लिया गया है.
  • बता दें कि मुजीब अपनी इस चोट की वजह से आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में हिस्सा नहीं बन पाए थे.

मुजीब उर रहमान ने सिर्फ युगांडा के खिलाफ मौका

  • अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज को अभ्यास मैच में देखा गया था. जहां उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे.
  • उंगली चोट से उबर रहे मुजीब को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैका दिया गया जो उनका टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आखिरी मुकाबला साबित हुआ.
  • अब मुजीब उर रहमान चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई

  • टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का जलवा देखने को मिला है.
  • अफगानिस्तान ने ग्रुप-C में तीनों मुकाबले जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
  • बदा दें कि सुपर-8 में अफगानिस्तान की टीम भारत से भिड़ने वाली है. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 20 जून को बारबोडास में खेला जाएगा.
  • रोहित शर्मा इस मुकाबले में अफगान टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि, आफगानिस्तान वनडे विश्व कप 2024 में पाकिस्तान और फेंटा लगा चुकी है.

यह भी पढ़े: ”इनसे अच्छा गली के बच्चें क्रिकेट खेलते हैं ‘, पाकिस्तान टीम सुपर-8 से हुई बाहर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

afghanistan cricket team T20 World Cup 2024 Mujeeb Ur Rahman
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.