New Update
T20 World Cup 2024: अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर-8 के लिए सभी 20 टीमें को बीच जंग जारी है. हालांकि, सुपर-8 के लिए के तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. भारत समेत 6 टीमें क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि 2 टीमों का अभी इंतजार है जिसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में पुरी तरह से साफ हो जाएगा. इस बीच बुरी खबर सामने आ रही है एक स्टार खिलाड़ी अचानाक टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गया है.
T20 World Cup 2024 से ये खिलाड़ी हुआ बाहर
- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बुरी खबर सामने हैं. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान टीम को बड़ा झटका लगा है.
- मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) उंगली मेंचोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
- मुजीब आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों नहीं खेल पाएंगें.
- जिसकी वजह से उनते रिप्लेसमेंट के तौर पर हजरतुल्लाह जजई को टीम में शामिल कर लिया गया है.
- बता दें कि मुजीब अपनी इस चोट की वजह से आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में हिस्सा नहीं बन पाए थे.
मुजीब उर रहमान ने सिर्फ युगांडा के खिलाफ मौका
- अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज को अभ्यास मैच में देखा गया था. जहां उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे.
- उंगली चोट से उबर रहे मुजीब को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैका दिया गया जो उनका टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आखिरी मुकाबला साबित हुआ.
- अब मुजीब उर रहमान चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए किया क्वालिफाई
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का जलवा देखने को मिला है.
- अफगानिस्तान ने ग्रुप-C में तीनों मुकाबले जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
- बदा दें कि सुपर-8 में अफगानिस्तान की टीम भारत से भिड़ने वाली है. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच 20 जून को बारबोडास में खेला जाएगा.
- रोहित शर्मा इस मुकाबले में अफगान टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि, आफगानिस्तान वनडे विश्व कप 2024 में पाकिस्तान और फेंटा लगा चुकी है.