SL vs AFG: नो बॉल पर बेईमानी कर अफगानिस्तान ने जीता आखिरी टी20, तो अंपायर से भिड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी, फैंस का भी फूटा गुस्सा

Published - 22 Feb 2024, 06:38 AM

afghanistan defeated sri lanka by 3 runs because of no ball drama in the 3rd t20 match

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. वहीं इस विशाल का स्कोर पीछा करने उतरे मेजबान टीम लंका 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सकीं. जिसकी वजह से अफगानिस्तान ने 3 रनों से मैच जीतकर श्रीलंका का क्लीन स्वीप का सपना चकनाचूर कर दिया. लेकिन इस मुकाबले में नो बॉल को लेकर गजब का ड्रामा देखने को मिला. जिसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्या रहा मैच का हाल और पूरा मामला आइये जानते हैं.

अफगानिस्तान ने 3 रन से श्रीलंका को दी शिकस्त

SL vs AFG

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच 3 मैचों की टी20I सीरीज का निर्णायक मुकाबला 21 फरवरी को खेला गया. कप्तान इब्राहिम जारदान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए.

लंका की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे. पाथुम निसांका 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि कुसल मेंडिज 39 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. बता दें कि श्रीलंका का इस मैच को हारने के बाद क्लीन स्वीप करने से चूक गई. जबकि अफगानिस्तान 3 रनों से जीतकर अपनी लाज बजाने में सफल रही.

SL vs AFG: हज़रतुल्लाह और गुरबाज़ ने दिलाई मजबूत शुरुआत

SL vs AFG: हज़रतुल्लाह और गुरबाज़

अफगानिस्तान (SL vs AFG) के सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच मजबूत शुरुआत दिलाई. धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए लंका को बैकफुट पर धकेल दिया. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की पार्टनरशिप हुई. हज़रतुल्लाह ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 45 रन कूट दिए.

इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. जबकि दूसरे एंड से गुरबाज ने 70 रनों अहम योगदान रहा. लेकिन, वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए. वहीं कप्तान इब्राहिम जारदान 16 और अज़मतुल्लाह ने 31 रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान (SL vs AFG) की गेंदबाजी के स्कोर कार्ड पर नजर डाले तो मोहम्मद नवी सबसे गेंदबाज रहे. जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए 35 देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि फरीद अहमद, नूर और कैज अहमद के हिस्से में 1-1 विकेट आया.

NO BALL को लेकर देखने को मिली कंट्रोवर्सी

तीसरे टी20 में NO BALL को लेकर देखने को मिली कंट्रोवर्सी

अफगानिस्तान की जीत से ज्यादा इस मैच नो बॉल (NO BALL) कंट्रोवर्सी की चर्चा अधिक हो रही है. श्रीलंका को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. इस दौरान एक नो बॉल को लेकर ड्रामा देखने को मिला. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि अफगानिस्तान की ओर से आखिरी वफ़ादार मोमंद कर रहे थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद श्रीलंका बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस के कंधे के पास गुजरी.

जिसके बाद बल्ले ने अंपायर से नो बॉल देने की अर्जी लगाई, लेकिन अंपायर ने उनकी अर्जी को ठुकरा दिया वहीं बाद में जब रिप्ले में देखा गया तो साफ तौर से नो बॉल थी. जिसे लेकर मैदान ही नहीं उसके बाहर सोशल मीडिया पर भी काफी वाद विवाद देखने को मिला और लंकाई बल्लेबाज ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने तोड़ा मोहम्मद सिराज का दिल, तो सोशल मीडिया पर भावुक हो गया तेज गेंदबाज, VIDEO वायरल

Tagged:

SL vs AFG Ibrahim Zadran Wanindu Hasaranga
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.