Cricketer: युवा खिलाड़ियों के लगातार अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल हुई है. आईपीएल 2023 के बाद से ही बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों की तुलना में अधिक मौके दे रही है. वहीं दूसरी ओर दुनिया के लगभग देश भी अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटे हैं. ऐसे में 35 साल के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये क्रिकेटर (Cricketer) अपनी वनडे टीम से चार साल से बाहर चल रहा था.
इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
अफगानिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर नूर अली जादरान (Noor Ali Zadran) ने संन्यास लेने का फैसला किया है. 35 वर्षीय नूर ने इस साल ही अफगानिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन अब उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर अपने फैंस को चौंका दिया है. नूर अली ने अफगान के लिए वनडे प्रारूप में साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया था. लेकिन वे अफगानिस्तान का निरंतर हिस्सा नहीं रहे हैं. वनडे प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला 4 साल पहले उन्होंने 2019 में खेला था.
Afghanistan batter Noor Ali Zadran has announced his retirement from international cricket 🙌https://t.co/iDXftnzHt2
— ICC (@ICC) March 8, 2024
युवा खिलाड़ियों की वजह से नहीं मिला पर्याप्त मौका
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में भी इन दिनों युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान पिछले कुछ समय से टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में नूर अली ज़ादरान को टीम में मौके मिलने बंद हो गए. ऐसे में 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ को संन्यास लेना पड़ा. हालांकि उन्हें हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ और श्रीलंका दौरे के लिए अफगान टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वे अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर पाए.
ऐसा रहा इंटरनेशल करियर
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट मैच में 29.25 की औसत के साथ 117 रन बनाए हैं. इसके अलावा 51 वनडे मैच खेलते हुए नूर ने 24.81 की औसत के साथ 1216 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 7 अर्धशत शामिल है. वहीं 23 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 27.13 की औसत के साथ 597 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो