Afghanistan Cricket में फिर मचा भूचाल, U19 World Cup खेलने गई टीम के सदस्यों ने इस देश से मांगी शरण

Published - 07 Feb 2022, 12:21 PM

Afghanistan under 19 team player support staff seek asylum in britain

अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है. हाल ही में जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं वो देश के फैंस को हैरान कर सकती हैं. अंडर 19 क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों और सपोर्ट स्टाफ ने ब्रिटेन से कथित तौर पर शरण मांगी है. इसके पीछे की क्या वजह है और अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) से जुड़ा क्या है पूरा मामला आपको इस रिपोर्ट में बता देते हैं.

अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद इस टीम में मचा भूचाल

Afghanistan Under 19 Cricket Team

दरअसल हाल ही में खेला गया आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्ट इंडीज ने की थी. 5 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया था. जिसमें भारत और इंग्लैंड का सामना हुआ था. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को भारत ने जीतकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया. अब जब ये टूर्नामें खत्म हो चुका है तो खिलाड़ियों को अपने-अपने स्वदेश वापस लौटना था.

लेकिन, अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) से जुड़े खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं. इस खुलासा खुद यहां की मीडिया कर रही है. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अभी तक शरण मांगने वाले खिलाड़ी और बाकी सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं हुआ है. अफगानी अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज पहुंची थी. ये टीम टूर्नामेंट में प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर थी. यह किसी भी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का शानदार प्रदर्शन था.

शरण मांगने से संबंधित आया ऐसा ट्वीट

The players of Afghanistan Under 19 Cricket Team sought refuge from Britain

अफगान न्यूज संस्थान पश्तोवोआ ने लिखा है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि कुछ खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने के बाद ब्रिटेन रवाना हो गए हैं. उन्होंने अपने स्वदेश न लौटने का निर्णय लिया है. पश्तोवोआ वेबसाइट के एडिटर जफर हांद ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी और बताया क्रिकेट बोर्ड के दो सूत्रों ने इस बारे में उन्हें कि सूचना दी है.

उन्होंने कहा उन्हें सूत्रों से इस बारे में पता चला है कि अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के एक खिलाड़ी और 3 अधिकारियों ने अपनी सरजमीं पर आने से साफ इनकार कर दिया है. वर्ल्ड कप खेलने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन, इंग्लैंड में 48 घंटे रुकना था. अब वो यहीं रूक गए हैं और शरण की मांग कर रहे हैं.

पहले भी इस तरह की प्लेयर्स कर चुके हैं मांग

Afghanistan Under 19 Cricket Team Latest News

हालांकि ऐसा पहली दफा ये नजारा देखने को नहीं मिला है जब अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) से जुड़े खिलाड़ियों ने विदेशों में शरण की मांग की है. इससे पहले भी अंडर 19 खिलाड़ियों ने ऐसा फैसला किया है. कुछ साल पहले की ही बात है जब 5 से 6 प्लेयर्स ने कनाडा में शरण लेनी चाही थी. हालांकि तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह पहली घटना है जब खिलाड़ियों ने विदेश में ऐसी मांग की है.

फिलहाल इस पूरे मसले पर अभी तक ब्रिटेन और तालिबान की ओर से को प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज जाने में भी खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. टीम को वीजा मिलने से संबंधित दिक्कतें हुए थीं. इस वजह से अफगान टीम टूर्नामेंट में अपने वॉर्म अप मुकाबले भी नहीं खेल सकी थी. यहां तक कि वर्ल्ड कप शुरू होने के दौरान ही पहुंची थी.

Tagged:

ICC U19 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.