जानिए अफगानिस्तान टीम और तालिबान के बीच का क्या है रिश्ता, कैसा होगा अब देश में क्रिकेट का हाल?

author-image
पाकस
New Update
afghanistan cricket team

सभी को पता है कि हाल में तालिबानी शासन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है वैसे यह कुल दूसरी बार है जब तालिबान ने अफगानिस्तान के साथ कुछ ऐसा सलूक किया है तालिबान के आगे अफगान सेना ने हथियार डाल दिये और हो सकता है कि बहुत जल्द वहां तालिबान का ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी दिखाई दे जाएं। लेकिन आपको बता दें कि आतंकी संगठन तालिबान का क्रिकेट से बहुत करीबी रिश्ता रहा है सभी के बीच क्रिकेट की लोकप्रियता बढती जा रही है

क्रिकेट की दुनिया का नायब हिस्सा है Afghanistan

afghanistan cricket team

आपको बता दें कि वर्तमान क्रिकेट की दुनिया में Afghanistan सबसे तेजी से उबरता हुआ देश है वर्तमान समय में अफगान क्रिकेट टीम बहुत शानदार खेल दिखा रही है सीमित ओवरों के क्रिकेट में राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे तमाम शानदार क्रिकेटर अफगानिस्तान के पास हैं आज जब अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट की दुनिया में बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है, तब ऐसा होना दुखद है

इस समय जब तालिबान ने फिर से Afghanistan पर कब्जा कर लिया है तब यह बात बहुत ही फ़िक्र करने वाली है कि अफगानिस्तान के उदईमान क्रिकेटरों का भविष्य क्या होगा राशिद खान ने हाल में ही इस बात की चिंता जहीर करते हुए एक ट्वीट किया था, साथ ही आशंका भी जताई थी उनका कहना था कि इस संकट की घड़ी में दुनिया उन्हें अकेला ना छोड़े हमारा देश जल रहा है और चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है

पहले तालिबान ने लगाया था प्रतिबन्ध

afghanistan cricket team

बहुत पहले की बात है जब तालिबान ने पहले भी Afghanistan पर कब्जा जमाया था, तब उसने सभी तरह के खेलों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था लेकिन, 2000 में जब तालिबान ने क्रिकेट से बैन हटाते हुए उसे मनोरंजक करार दिया तब वहां क्रिकेट बहुत फला-फूला, साथ ही उनमें लगातार क्रिकेट के लिए दिलचस्पी भी बढ़ रही है

हम आपको यह भी बता दें कि अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम जब भी कोई टूर्नामेंट या मैच खेलती है तब तालिबान सबसे पहले उन्हें बधाई देता है बावजूद इसके उन्होंने इस तरह से कब्जा किया, जो बहुत ही सोचनीय है साथ ही यह भी जान लीजिये कि सबसे ज्यादा क्रिकेट के प्रशंसक उन्हीं क्षेत्रो में रहते हैं, जहां तालिबान का कब्जा रहा है

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम