BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में देश में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन किया. इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार पूरी तरह से भारत ने की थी. मेगा टूर्नामेंट के दौरान बीसीसीआई का बेहद खास इंतजाम देखने को मिला. भले ही वो मैच ख़त्म होने के बाद आतिशबाजी हो. या फिर स्टेडियम में दर्शकों को मुफ्त पानी की सुविधा उपलब्ध कराना. इन सभी बातों ने भारतीय बोर्ड को खूब सुर्खियां दिलाईं. बीसीसीआई (BCCI) की इस व्यवस्था से खुश होकर एक देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी घरेलू मैच भारत में आयोजित करने के लिए संपर्क किया है. आइए आपको बताते हैं ये कौन सा देश है...?
भारत में मैच कराने की इस बोर्ड ने लगाई गुहार
दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिलहाल 2024 में अपने घरेलू खेलों की मेजबानी भारत में करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के संपर्क में है. इससे पहले एसीबी भारत में अपने टूर्नामेंट लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और देहरादून में आयोजित कर चुका है. आपको बता दें कि अफगान क्रिकेट टीम फिलहाल अपने घरेलू मैचों के लिए दुबई का इस्तेमाल कर रही है. मालूम हो कि अफगानिस्तान में चल रही सुरक्षा स्थिति के कारण, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) वर्तमान में देश के भीतर अपने घरेलू खेल आयोजित नहीं करता है.
भारत में अपने घरेलू मैच कराना चाहता है अफगानिस्तान
इसके बजाय, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ पांच साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण सुनिश्चित करता है. लेकिन अब जागरण समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, अब समझौता समाप्त हो गया है और इसलिए वे भारत में अपने अगले साल सभी घरेलू खेलों की मेजबानी करना चाह रहे हैं. इसके लिए वह बीसीसीआई (BCCI)के संपर्क में हैं.
भारत ही रहा है अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड
गौरतलब है कि आईसीसी से मान्यता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने कई सालों तक भारत को अपना बेस बनाया था. इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय टीम यहीं अभ्यास करती थी और अपने अंतर्राष्ट्रीय मैच भी यहीं आयोजित करती थी. इसके अलावा उनका होम ग्राउंड भी भारत में है. साल 2015 में ग्रेटर नोएडा स्टेडियम भारत में अफगानिस्तान का होम ग्राउंड बन गया. इसके बाद 2019 में बोर्ड ने अफगानिस्तान के होम ग्राउंड को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया. तब से अफगान टीम अपने सभी घरेलू मैच इकाना स्टेडियम में खेलती है.
ये भी पढ़ें : 50 मैच में 1 अच्छी पारी खेलकर अपने सारे पाप धो लेता है ये भारतीय खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ के साथ रखता है खास रिश्ता