IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. तीनों मैच 11, 14 और 17 जनवरी को मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्कवॉड की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर ये है कि छोटे फॉर्मेट में लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है वहीं अफगानिस्तान को इंजरी की वजह से राशिद खान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. भारत-अफगान सीरीज (IND vs AFG) से पहले 3 बैन खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला आया है.
बैन खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और बड़ा फैसला
भारत- अफगानिस्तान सीरीज (IND vs AFG) से पहले एक खबर ने अफगानिस्तान क्रिकेट और IPL में भूचाल ला दिया था. खबर ये थी कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket board) ने नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान और फजलाक फारुखी के फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने पर 2 साल का बैन लगा दिया था और सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर करने का फैसला लिया था. अब बोर्ड ने अपना फैसला वापस ले लिया है जो इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए राहत भरी खबर है.
क्यों बैन हुए थे खिलाड़ी?
नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान और फजलाक फारुखी दुनियाभर में होने वाली टी 20 लीग खेलते हैं. टी 20 लीग की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये तीनों ही खिलाड़ी अधिकांश लीग में भाग लेने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कांट्रैक्ट से अलग होना चाहते थे ताकि अंतराष्ट्रीय मैच खेलने को बाध्य न हो. इसे बोर्ड ने देश के खिलाफ माना और तीनों ही खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया था.
फैसले में क्या है बदलाव?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों ही खिलाड़ियों को सेंट्रल कांट्रैक्ट में वापस लेने और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी है. बोर्ड ने बैन हटाने का फैसला अफगानिस्तान क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के शानदार योगदान को देखते हुए लिया है साथ ही भविष्य में अफगानिस्तान क्रिकेट को प्राथमिकता में रखने का आदेश भी दिया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो इन खिलाड़ियों को फिर से बैन का सामना करना पड़ा सकता है. इस फैसले के बाद खिलाड़ियों सहित दुनियाभर की लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजियों ने राहत की सांस ली है. बात IPL की करें तो नवीन एलएसजी से, मुजीब केकेआर से और फारुखी एसआरएच से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें- अपने इस फैसले पर उम्र भर रोएंगे अजीत अगरकर, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी टीम चुनकर कर दिया बेड़ा गर्क
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार RCB को जिताएगा ट्रॉफी, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम