SL vs AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका का दौरा किया था, जहां पर 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई. टेस्ट सीरीज़ और वनडे सीरीज़ अपने नाम करते हुए श्रीलंका ने टी-20 सीरीज़ भी 2-1 से अपने नाम की. टी-20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 21 फरवरी को खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 रनों से पराजित करते हुए अपनी लाज बचाई. अफगानिस्तान को श्रीलंका दौरे पर पहली जीत मिली है. आखिरी टी-20 मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उन्होंने आखिरी टी-20 मैच में जीत हासिल की.
SL vs AFG: अफगानिस्तान ने खड़ा किया विशाल स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 209 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. हज़रतउल्लाह ज़ज़ई ने 22 गेंद में 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रहमान उल्लाह गुरबाज़ ने 43 गेंद में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था.
उनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंद में 31 रन बनाए. वहीं नबंर पर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए मोहम्मद नबी ने भी 14 गेंद में 16 रनों की पारी खेलकर अफगान की गाड़ी को आगे बढ़ाया. इसके अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे मोहम्मद इशहाक ने 8 गेंद में 16 रन बनाए थे.
3 रनों से पीछे रह गई मेज़बान श्रीलंका
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत मिली. पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई. निसांका चोट के कारण 30 गेंद में 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. वहीं कुसल मेंडिस ने 16 रनों की पारी खेली थी. नंबर 4 पर बल्लेबाज़ करने उतरे वानिंदु हसरंगा ने 11 गेंद में 13 रन बनाए. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने भी 12 गेंद में 23 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की लड़खड़ाती हुई पारी को कामिंदु मेंडिस ने संभाला. उन्होंने एर छोर से 39 गेंद में 65 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लंका 6 विकेट खोकर 206 रन ही बना सकी.
SL vs AFG: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का हाल
श्रीलंका की ओर से मथिशा पथिराना ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा अकिला धनंजय को भी 2 विकेट मिला. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च किए थे. वहीं अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 35 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. उनके अलावा कैस अहमद और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO
ये भी पढ़ें: 5 आसान पॉइंट्स में समझे, क्यों IPL 2024 में एमएस धोनी को नहीं लेना चाहिए संन्यास