टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान का धमाका, इस खूंखार टीम को 55 रनों से थमाई शर्मनाक हार, खौफ में बड़ी टीमें
By Alsaba Zaya
Published - 01 Jun 2024, 05:57 AM

Table of Contents
T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुटी 20 टीमें अभ्यास मैच खेल रही है. लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी विश्व कप में भाग लेने के लिए वेस्टइंडीज़ और अमेरिका पहुंच चुके हैं. 31 मई को अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड (AFG vs SCO) के बीच अभ्यास मैच खेला गया.
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने अपना जलवा बिखेरा औऱ इसके बाद गेंदबाज़ों ने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. आईए डालते हैं रोमांचक मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नज़र..
T20 World Cup 2024 : अफगनिस्तान के बल्लेबाज़ों का जलवा
- अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 178/8 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 8 रन बनाए. जबकि उनका साथ देने उतरे गुलबदिन नायब ने अफगान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.
- उन्होंने केवल 30 गेंद में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी 36 गेंद में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 48 रनों की पारी खेली थी.
- दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा अफगान का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
स्कॉटलैंड का बुरा हाल
- 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज मुन्से ने 18 गेंद में 28 रन बनाए.
- जबकि चार्ली टियर ने 10 गेंद में 5 रनों की पारी खेली. मुन्से के अलावा सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया. 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे मार्क वाट ने 25 गेंद में 34 रनों की पारी खेली.
- मुन्से और वार्क वाट के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. स्कॉटलैंड 20 ओवर के बाद 123/9 रन बना सकी.
T20 World Cup 2024 : ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
- स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडन करी ने 2 विकेट अपने नाम किया, जबकि क्रिस सोल ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर 3 अफगानी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.
- वहीं अफगानिस्तान की ओर से कोई भी गेंदबाज़ 2 से अधिक विकेट नहीं ले सका. सभी गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुजीबउर रहमान ने 3 ओवर में 23 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया.
- इसके अलावा करीम जन्नत ने भी 2 ओवर में 13 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. जबकि राशिद खान, नवीन उल हक, गुलबदिन नायब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई नांगेयालिया खारोटे को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम
Tagged:
afganistan cricket team T20 World Cup 2024 Scotland Cricket team AFG vs SCO