World Cup 2023-Afghanistan Team: वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए और अफगानिस्तान से तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हार से श्रीलंका के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. वहीं अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पांचवें स्थान पर कब्जा जमा लिया है. इतना ही नहीं पहली बार विश्व कप में लगातार 3 चैंपियन टीमों को हराकर इस टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
World Cup 2023 में अफगानिस्तान ने रच दिया इतिहास
मालूम हो वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) में अफगानिस्तान टीम(Afghanistan Team )ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 6 मैच खेल . जिनमे उन्होंने 3 में जीत और 3 में हार हार का सामना किया. टूर्नामेंट कि तीन जीत बेहद खास हैं. ऐसा इसलिए क्यूकि ये तीनों जीत वर्ल्ड चैम्पीयन के खिलाफ आई है. मालूम हो अफगान टीम ने इस साल पहले 2019 वर्ल्ड कप चैम्पीयन टीम इंग्लैंड को हराया . उसके बाद 1992 चैंपियन पाकिस्तान और 1996 चैंपियन श्रीलंका को हराया है. यानी इस टूर्नामेंट में अफगान टीम ने अबतक तीन बड़े उलटफेर कर दिए है.
England - Defending Champions.
Pakistan - Champions in 1992 WC.
Sri Lanka - Champions in 1996 WC.Afghanistan has beaten all these 3 teams in this World Cup - the heroes making their country proud in tough times. pic.twitter.com/gC4abCrSbT
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2023
World Cup 2023 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की जीत
स्कॉटलैंड के खिलाफ 1 विकेट से जीत, 2015
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 69 रन से जीत, 2023
पाकिस्तान के ख़िलाफ 8 विकेट से जीत, 2023
श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत, 2023
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच का हाल
इसके अलावा अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच कि बात करे तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 39 रन, समरविक्रमा ने 36, महेश त्रिथा ने 29 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्तान की ओर से फारूकी ने 34 रन पर 4 विकेट, मुजीब ने 38 रन पर 2 विकेट, राशिद खान ने 50 रन पर 1 विकेट लिया. अफगानिस्तान (Afghanistan Team) ने 242 रनों के लक्ष्य को 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जरदान ने 39 और रहमत शाह ने 62 रन बनाये. शाहिदी ने 58 रन और उमरजई ने 73 रन बनाए और नाबाद रहे.