भारत और अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) के बीच बुधवार अर्थात आज टी20 T20 World Cup 2021 का 33वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही अफगान टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम में वापसी हो चुकी है. जिसके बारे में हम आपको बताएंगे. लेकिन, उससे पहले आज होने वाले मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम के लिए इस मैच में अच्छे रन रेट से जीतना जरूरी होगा.
संन्यास की घोषणा करने वाले खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी
इस मैच के आगाज से पहले असगर अफगान (Asghar Afghan) की जगह ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) को टीम में शामिल किया गया है. अफगान टीम के लिए खुशखबरी यह है कि आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप की प्रतियोगिता की तकनीकी समिति ने रिप्लेसमेंट को लेकर इजाजत दे दी है. दरअसल अफगान टीम के पूर्व कप्तान असगर ने नामीबिया के खिलाफ हुए मैच के बाद अचानक से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.
असगर और टीम के साथी खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मिली नजदीकी हार से काफी ज्यादा आहत थे. इस कारण था कि असगर ने जल्दबाजी दिखाते हुए अचानक ही संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. संन्यास की घोषणा कर चुके असगर की जगह ऑलराउंडर शराफुद्दीन को टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने 17 वनडे और 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.
रिजर्व के तौर पर टीम के साथ थे शराफुद्दीन
कोरोना महामारी और क्वारंटीन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में लाने की इजाजत दी गई थी. शराफुद्दीन की बात करें तो वो भी अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. बतौर कप्तान असगर के कारनामों को देखें तो उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इसगर अफगान ने 115 मैचों में Afghanistan टीम का नेतृत्व किया है. 33 साल के इस खिलाड़ ने 6 टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने सभी सभी फॉर्मेट में 4246 रन बनाए हैं. वहीं शराफुद्दीन ने कुल 17 वनडे मैचों में 66 रन बनाए और 13 विकेट झटके हैं. जबकि 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 28 रन बनाए और 5 विकेट लिए थे.