अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR-GT-RR के इन स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 24 Aug 2025, 10:21 AM | Updated - 24 Aug 2025, 10:25 AM

Afghanistan ने एशिया कप 2025 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR-GT-RR के इन स्टार खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिल

KKR-GT और RR-CSK का हिस्सा रहे इन प्लेयर्स को भी मिला मौका

अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल हिस्सा लेते हैं. जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है. जिसका फायदा उन्हें एशिया कप 2025 मिला और स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. केकेआर का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिला है. जिन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए 19 मैचों की 18 पारियों में 363 रन बनाए हैं.

जबकि एशिया कप 2025 में कप्तान के रूप में चुने गए राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.34 की इकॉनॉमी से 9 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भी जगह बनाने में सफल रहे हैं.

उन्होंने इंटरनेशनल टी20 प्रारूप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए 50 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. वहीं CSK के लिए आईपीएल 2025 में 24 विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज नर अहमद भी 17 सदस्यीय टीम जगह बनाने में सफल रहे.

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का स्क्वाड

अफगानिस्तान टीम : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan Rahmanullah Gurbaz Asia Cup 2025 Afghanistan Squad For Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

अफ़गानिस्तान ने अभी तक (2025 तक) कोई भी एशिया कप खिताब नहीं जीता है

एशिया कप 2025 में अफगानिस्‍तान 9 सितंबर को हांगकांग के साथ अपना पहला मैच खेलेगी.