T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दिग्गज स्पिनर को अचानक बनाया कप्तान, विराट कोहली के दुश्मन की हुई एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
afghanistan announced 15 member squad against bangladesh for T20 series virat kohli enemy naveen ul haq added

Virat Kohli: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जानी है. जिसका पहला मुकबाला 14 और दूसरा मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा. अफगानिस्तान इस सीरीज़ के लिए अपनी तैयारी शुरु कर चुका है. हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टी-20 मैच की सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

जिसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी का ज़िम्मा घातक गेंदबाज़ के कंधे पर सौंपा है. वहीं इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) के दुशमन खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

राशिद खान को मिली कप्तानी

Rashid Khan

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जीने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी गेंदबाज़ राशिद खान को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा है. इसके अलावा बोर्ड आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी मौका दिया है. गौरतलब है कि वाइट बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में काटें की टक्कर हो सकती है.

Virat Kohli के दुशमन को मिली टीम में जगह

Naveen Ul Haq

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के दुश्मन, नवीनउलहक को भी टीम में जगह मिली है. नवीन-उल हक ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाज़ी किया था. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड में आयोजित हो रही ब्लास्ट क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया था और बेहतरीन खेल दिखाया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 8 मैच में 7.82 के इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट को अपने नाम किया था जिसकी बदौलत उन्हें अफगानिस्तान की नेशनल टीम में जगह मिली है.

इसके अलावा नूर अहमद को भी जगह मिली है जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 मैच में 16 विकेट अपने नाम किया था. बता दें कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन-उल-हक के बीच हुए विवाद ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बिखेरी थी.

बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहजाद, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, सदीक अटल, करीम जानत, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, नवीन उल हक, वफ़ादार मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

यह भी पढ़ें: BCCI का पैसा बर्बाद कर रहे हैं जय शाह, बिना एक भी मैच खेले इस खिलाड़ी पर लुटाई 7 करोड़ की मोटी रकम

rashid khan BAN vs AFG 2023